पिता से प्रेग्नेंट हुई ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली लड़की, जेनेटिक प्रॉब्लम की वजह से बच्चे की मौत हो गई. (Photo- Youtube)
Baap Beti Ka Affair: हमारे समाज में रिश्तों की बहुत ही अहम भूमिका होती है. लेकिन कुछ गिरे हुए इंसानों की वजह से रिश्तों पर से लोगों का भरोसा उठ जाता है. बाप और बेटी का रिश्ता एक तीर्थ स्थल की तरह पवित्र होता है. लेकिन कुछ लोग इस रिश्तों को भी तार-तार कर दिए हैं. ऐसी एक घटना है जिसमें पिता ने अपनी ही बेटी के साथ अफेयर कर लेता है और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता है. बाद में वह शख्स अपनी पत्नी से कहता है कि यह “अब तक का सबसे अच्छा फिजिकल रिलेशन” था. आपको जानकर भले हैरानी हो, लेकिन ये बिल्कुल सच्ची घटना है.
जॉन डीव्स ने अपनी बेटी जेनी के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया था, जब वह बड़ी हो रही थी. लेकिन वर्ष 2000 में जब जेनी अपने पिता और उनकी पत्नी डोरोथी से मिलने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट पीरी में उनके घर गई थी, तब वह 31 वर्ष की थी और शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों की मां थी. लेकिन इसी दौरान दौरान वह रिश्ते की मर्यादा को भूल गई. पिता भी भूल गया कि वह उसकी बेटी थी. ऐसे में दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए.
जेनी ने स्वीकार किया, ‘मैं वहां कुछ दिन रहने के बाद मैंने नोटिस करना शुरू किया कि मेरी भावनाएं बदल रही थीं. मैं उसे एक आदमी के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में, किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में देख रही थी जो मुझे प्यार कर रहा था. मेरी देखभाल कर रहा था. मानो जैसे, वह मुझे देख रहा था और कह रहा था ‘ओह, वह बहुत बुरा नहीं है.’
जॉन की पूर्व पत्नी डोरोथी ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ‘उसने मुझे बताया कि यह अब तक का सबसे अच्छा सेक्स था. अगर उसे पछतावा नहीं होता है, तो मुझे नहीं पता कि क्या करता है. यह मेरी दूसरी शादी थी, और आपको ऐसा लगता है कि… आप अपने बारे में बहुत खराब राय रखते हैं.’ लेकिन जॉन और जेनी नहीं मानते कि उन्होंने कुछ गलत किया है. जेनी ने कहा, ‘लोगों को याद करना सबसे महत्वपूर्ण बात.’ जेनी ने कहा, ‘जॉन और मैं इस रिश्ते में सहमत वयस्कों के रूप में हैं. हम एक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.’
दोनों को वर्ष 2008 में अलग होने के लिए मजबूर किया गया था जब एक अदालत ने फैसला सुनाया कि उन्होंने कानून तोड़ा है, जॉन और जेनी दोनों को अनाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था. उनके दो बच्चे एक साथ थे, लेकिन उनमें से एक गंभीर हार्ट मैलफॉर्मेशन के कारण पैदा होने के कुछ दिनों बाद ही मर गया. दूसरी संतान एक बेटी है, जो किशोरावस्था में है और अपने माता-पिता के करीबी आनुवंशिक संबंधों की वजह से कोई बुरा प्रभाव नहीं झेल रही हैं. पिता और बेटी के बीच अप्राकृतिक यौन आकर्षण को आनुवंशिक यौन आकर्षण (GSA) के रूप में जाने वाली घटना पर दोषी ठहराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Relationship, Shocking news, Viral news, Weird news