बच्चे बेहद मासूम होते हैं. इन बच्चों की हरकतें कई बार गुदगुदा देती हैं तो कई बार शर्मिंदा कर देती हैं. ना सिर्फ इंसान के बच्चे चुलबुले होते हैं बल्कि जानवरों के बच्चे भी काफी क्यूट बदमाशियां करते हुए कई बार देखे जाते हैं. हाल ही में थाईलैंड (Thailand) के एक एलीफैंट रेस्क्यू सैंक्चुरी (Elephant Rescue Sanctury) गई मॉडल के साथ ऐसा वाक्या हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मॉडल थाईलैंड के चिआ लाई आर्किड एलीफैंट सैंक्चुरी गई थी. लेकिन वहां हाथी के बच्चे ने उसकी स्कर्ट को उठा दिया (Elephant Lifted Model Skirt) और उसे जमीन पर लिटा कर खुद उसके ऊपर चढ़ने लगा.
मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये बदमाश बच्चा महिला के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ये गेम महिला को शर्मिंदा कर गया. घटना तब हुई जब मेगन मिलान नाम की ये मॉडल सैंक्चुरी में हाथियों के पास खड़ी थी. उसी समय वहां खड़े तीन हफ्ते के हाथी के इस बच्चे ने मेगन की स्कर्ट को ऊपर कर दिया, जिससे नीचे पहने सफ़ेद रंग के थोंग्स सबको नजर आने लगे. लेकिन बच्चा यही नहीं रुका. उसने मेगन को नीचे गिरा सिया और उसके ऊपर चढ़ गया. बच्चे ने सोचा था कि वो दोनों खेल रहे हैं.
मॉडल को नहीं था अंदाजा
इस घटना को लेकर मेगन पहले से बिलकुल तैयार नहीं थी. वो आराम से हाथियों के साथ तस्वीर खिंचवा रही थी. लेकिन तभी बच्चे ने ऐसी हरकत कर डाली. मेगन इससे पहले की खुद को संभाल पाती, हाथी का बच्चा उसके ऊपर चढ़ गया था. गनीमत थी कि हाथी की बड़ी बहन ने समय रहते उसे महिला के ऊपर से हटा लिया. ये पूरी घटना मेगन के साथ सैंक्चुरी गए शख्स के कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में कई लोगों के हंसने की आवाज सुनाई दे रही है.
हो गया वायरल
इस घटना का क्लिप खुद मेगन ने अपने टिकटोक अकाउंट पर शेयर किया. उसने खुद इस मजेदार घटना को लोगों के साथ शेयर कर इस शर्मिदगी भरे मोमेंट को फनी में बदल दिया. वीडियो को अभी तक बारह मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. टिकटोक पर मेगन के कुल ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. लोगों ने वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया. एक शख्स ने लिखा कि वो सिर्फ खेलने की कोशिश कर रह ही. वहीं एक ने लिखा कि उसके पीछे खड़ी बहन के हावभाव से लग रहा है कि वो इसकी शिकायत मां से कर देगी. लोग इस मजेदार वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news