बच्चे का जन्म किसी भी परिवार के लिए खुशी की बात होती है. ऐेसे में अगर आपको पता चले कि बच्चे को कोई लाइलाज बीमारी है, तो पेरेंट्स की चिंता बढ़ जाती है. 5 महीने की लेक्सी रॉबिंस (Lexi Robins) के पेरेंट्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनकी बच्ची को ऐसी दुर्लभ बीमारी (Fibrodysplasia Ossificans Progressiva) है, जिसका इलाज मिलना ही मुश्किल है.
31 जनवरी को बच्ची का जन्म हुआ था. उनके माता-पिता एलेक्स और डेव बेहद खुश थे, जब तक उन्हें बच्ची की इस गंभीर और लाइलाज बीमारी के बारे में नहीं पता था. उसने दूसरे बच्चों की तरह ही एक्टिविटीज़ शुरू कीं और उनके पेरेंट्स को लगा कि उनका बच्चा काफी स्ट्रॉन्ग है. पहले बच्ची के पैर में एक गोखरू जैसी चीज़ दिखी. इसके बाद जब बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उसे फाइब्रोडिस्प्लेशिया ऑसिफिशियंस प्रोग्रेसिवा (Fibrodysplasia Ossificans Progressiva) नाम की बीमारी होने का पता चला.
क्यों पत्थर बन रहा है शरीर?
इस जेनेटिक डिसऑर्डर में शरीर के अंदर मांस और कोशिकाएं खत्म होने लगती हैं और इसका स्थान हड्डियां ले लेती हैं. पहली बार अप्रैल में एक्सरे के बाद पता चला कि लेक्सी के पांव में गोखरू (Bunious) बना हुआ है और उसके हाथ के अंगूठे में भी डबल ज्वाइंट है. डॉक्टरों ने ये भी बताया कि शायद बच्ची चल-फिर भी नहीं पाएगी. माता-पिता ने इंटरनेट पर बीमारी के बारे में काफी कुछ पढ़ा और बच्ची को स्पेशलिस्ट के पास लेकर गए. उसके तमाम जेनेटिक टेस्ट कराए गए और बच्ची को Fibrodysplasia Ossificans Progressiva की पुष्टि हो गई.
ये भी पढ़ें- आखिर मौत के बाद कैसा महसूस करता है शरीर? जीते-जी लोगों को मरने का अनुभव कराती है ये मशीन
डॉक्टर भी बीमारी देखकर हैं हैरान
लिक्सी को उनके पेरेंट्स ने ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन डॉक्टर को दिखाया और उन्होंने बच्ची की बीमारी देखते ही कहा कि अपने 30 साल के करियर में उन्हें कभी ऐसा केस देखने को नहीं मिला. इस बीमारी के चलते शरीर के कंकाल के बाहर भी हड्डियों का विकास होने लगता है और ये धीरे-धीरे मांसपेशियों और कोशिकाओं को भी खत्म करके उनकी जगह लेने लगती है. इस स्थिति का मतलब है कि बच्ची न तो वैक्सीन या इंजेक्शन ले पाएगी, न ही दूसरे बच्चों की तरह दांतों से काम कर पाएगी. कान की हड्डी बढ़ने से वो बहरी भी हो सकती है, जबकि हाथों-पैरों की गतिविधि भी रुक सकती है. सबसे दुख की बात ये है कि बच्ची की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disease, Latest Medical news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 01, 2021, 11:54 IST