महिला को बच्चा पैदा करना पसंद नहीं है. उन्हें काफी एक्सपेंसिव लगता है.
Child Birth: बच्चे का जन्म देना महिलाओं के लिए एक सुखद एहसास होता है. हर महिलाओं की ख्वाइश होती है कि एक बार वो मां बने. लेकिन हर इंसान की ख्वाइश एक जैसी नहीं होती है. एक ऐसी भी महिला है, जिसे बच्चा पैदा न करना और न ही बच्चे अच्छे लगते हैं और बच्चे उन्हें एक्सपेंसिव लगता है. कैलिफोर्निया की 23 वर्षीय अबीगैल उनमें से एक हैं. इन्हें “फ्री बर्थ कंट्रोल” चाहिए. इनका यह “फ्री बर्थ कंट्रोल” स्लोगन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डेली स्टार के साथ एक साक्षात्कार में अबीगैल ने 100वां फ्री बर्थ कंट्रोल जल्द शुरू करने वाली है. उन्होंने बताया है कि इसकी शुरुआत क्यों की और उन्हें क्यों लगता है कि इसे इतनी बड़ी प्रतिक्रिया मिली है. अबीगैल ने कहा, ‘मैं कभी भी मां नहीं बनना चाहती थी, इसलिए मेरे दिमाग में हमेशा यह सूची बनी रहती थी कि मैं सामान्य रूप से बच्चा या बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी’
उन्होंने ने आगे बताया, ‘इस विषय पर मेरे द्वारा बनाए गए पहले वीडियो को 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और इसीलिए इस सीरीज का जन्म हुआ! उन्होंने कहा, ‘मैं दूसरों को यह दिखाने का प्रयास करता हूं कि पितृत्व के अलावा जीवन में अन्य रास्ते भी हैं, और यह कि बच्चे न होना अकेले जीवन के बराबर नहीं है.’ अबीगैल ने कहा कि “फ्री बर्थ कंट्रोल” शीर्षक वाली सीरीज अब 99वें हो चुके हैं.
अबीगैल कहती हैं कि बच्चा पैदा करने से क्या-क्या शारीरिक नुकसान होता है. रियल में एपिड्यूरल क्या है. इन सभी का पता लगाना है. उन माता-पिता की आंखें खोलना है, जो बच्चों की चाहत रखते हैं और इसके लिए कोशिश करने में लगे हैं. अबीगैल को टिकटॉक वीडियो क्लिप के लिए बहुत “समर्थन” मिला है. उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज से मुझे जो समर्थन मिला है वह अद्भुत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral news, Weird news