कंपनी ने ऑफिशियल मेल के ज़रिये सभी को बताया है कि कंपनी उन्हें झपकी लेने का वक्त दे रही है. (Credit- Canva/सांकेतिक तस्वीर)
Napping Time At Office : कई बार आपने लोगों को कहते सुना होगा कि काश दफ्तर में भी थोड़ी देर आराम करने का वक्त मिल जाता, तो कितना अच्छा होता ! अब हर जगह तो नहीं, लेकिन हमारे देश में ही बेंगलुरू की एक कंपनी अपने कर्मचारियों के इस सपने (Bengaluru startup is giving employees nap time) को पूरा कर रही है. Wakefit नाम की इस कंपनी ने ऑफिशियल मेल के ज़रिये सभी को बताया है कि कंपनी उन्हें दोपहर में आधे घंटे खास नैप (Company is giving employees 30 minute official nap time) यानि झपकी लेने का वक्त दे रही है.
Wakefit के सह संस्थापक चैतन्य रामालिंगेगोवड़ा (Chaitanya Ramalingegowda) ने कंपनी की ओर से एक घोषणा मेल के ज़रिये जारी की है. ई-मेल में साफ तौर पर लिखा गया है कि संस्थान के सभी कर्मचारियों को रोज़ाना दोपहर 2 से 2.30 बजे तक सोने का वक्त दिया जाएगा. इस दौरान सभी कर्मचारियों के कैलेंडर्स ब्लॉक कर दिए जाएंगे और सभी चैन की नींद ले सकेंगे. संस्थान की ओर से ये घोषणा ट्विटर पर भी पोस्ट की गई है, जिसके बाद लोग संस्थान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
स्लीपिंग वेलनेस के लिए काम करता है Wakefit
Wakefit स्टार्ट अप खुद स्लीपिंग वेलनेस के सेक्टर में काम करता है और 6 साल में ये काफी कामयाब कंपनी रही है. उन्होंने अपनी घोषणा में कहा है कि वे हमेशा ही नींद को गंभीरता से लेते रहे हैं. ऐसे में अब वे ऑफिस में भी नैप टाइम की शुरुआत कर रहे हैं. चैतन्य ने NASA की स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि 26 मिनट की झपकी परफॉर्मेंस को 33 फीसदी तक बढ़ा सकती है. ऐसे में हम इस प्रैक्टिस को सामान्य बनाना चाहते हैं और अब से दफ्तर में 30 मिनट सोने के लिए दिए जाएंगे. इस दौरान कोई भी काम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- नौकरी के साथ दुल्हा-दुल्हन भी दिलवा रही है IT कंपनी, शादी करने पर बढ़ जाती है सैलरी !
शांत कमरा और बिस्तर भी मिलेगा
कंपनी के मेल में बताया गया है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और जल्द ही कर्मचारियों को सोने के लिए शांत जगह और आरामदेह नैप पॉड बनाकर दिए जाएंगे, जहां उन्हें चैन की नींद आ सके. इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आप लोग भारतीय मार्केट में नया ट्रेंड चलाने जा रहे हैं. वैसे हम आपको बता दें कि जापान में लोगों को दफ्तर में झपकी के लिए वक्त देने का ट्रेंड पुराना है. यहां लोगों को नींद लेने के लिए न सिर्फ दफ्तर बल्कि कई पब्लिक प्लेसेज पर भी आपको जगह मिल जाएगी क्योंकि जापानी लोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को काफी तरज़ीह देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Good news, Viral news
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा