Bhojpuri Song Dance Video: इस फेमस भोजपुरी सॉन्ग पर कोरियन लड़कों का जबरदस्त डांस. (फोटो: सोशल मीडिया)
Bhojpuri Song Dance Video: दक्षिण कोरियाई का बॉय बैंड BTS दुनिया भर में फेमस है. पूरी दुनिया में लोग उनके संगीत को सुनने और उस पर डांस करने का आनंद उठाते हैं. यह केवल उनके गाने ही नहीं हैं, उनके संगीत वीडियो और लाइव परफॉर्मेंस दोनों में BTS की अद्भुत कोरियोग्राफी अक्सर वायरल होती रहती हैं. कई भारतीय फैन्स उनकी कोरियोग्राफी को लेकर हिंदी गानों के साथ एडिट कर देते हैं. अब, निराला भारती और शिल्पी राज छोटी द्वारा पतली कमरिया मोरी को BTS ‘डांसिंग’ के एक और वीडियो ने कई लोगों का ध्यान खींचा है.
इंस्टाग्राम यूजर @angel_jimin_786 द्वारा शेयर किए गए वीडियो में BTS को इस लोकप्रिय भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. क्लिप डायनामाइट गाने के संगीत वीडियो को दिखाता है. उस गाने पर भोजपुरी गाने का एडिटेड वर्जन बजता है. गाना BTS की कोरियोग्राफी से मेल खाता नजर आ रहा है. डायनामाइट का मूल संगीत वीडियो यूट्यूब पर HYBE LABEL द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 9 दिसंबर को शेयर किया गया था. अपलोड होने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले सलमान खान की फिल्म दबंग से हुड़ हुड़ दबंग में BTS ‘डांसिंग’ का एक और एडिट वायरल हुआ था. वीडियो को एक यूजर @bangtanarmyyy द्वारा मॉडिफाई करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. “सिंक” वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट ओवरलेप के रूप में लिखा गया था. वीडियो में BTS मेंबरों को लोकप्रिय हिंदी गाने पर थिरकते देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri gaana, Bhojpuri Song, Dance videos, Viral news, Viral Video on Social Media