एक विशालकाय सांप वहां पहुंच जाता है और वो झूले की ओर फन फैलाकर बढ़ने लगता है. (Credit- Twitter/snakes_video__)
Snake Attacks On Child: सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल (Viral Video Of Snakes) होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर हम दंग रह जाते हैं और कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Snake Shows Stunt) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक सांप को झूले में लेटे बच्चे की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है.
छोटे से छोटा सांप देखकर भी इंसान के शरीर में एक सनसनी सी दौड़ जाती है. अगर कोई बड़ा सांप दिख जाए तो वैसे ही दिल तेज़ी से धड़कने लगता है. वीडियो में एक लंबा-चौड़ा सांप जिस तरह से मां और बच्चे की ओर से बढ़ता है, उसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. गनीमत ये रही कि मां ने वक्त पर सांप को देख लिया और बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. ये वीडियो देखकर आपका भी कलेजा मुंह को आ जाएगा.
मां और बच्चे की ओर फन फैलाए बढ़ा सांप
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में मां अपने बच्चे के साथ बड़े आराम से झूला झूल रही है और उसे नहीं पता कि वहीं उसके पास एक खतरनाक सांप आकर बैठा है. जब आप करीब से देखेंगे तो दिखाई देगा कि एक विशाल सांप दरवाजे के पास से रेंगता हुआ आ रहा है. उसे देखे बगैर मां झूले में झूलती रहती है, लेकिन जब वो नीचे उतरकर झूले में लेटे बच्चे के पास बैठ जाती है, तब उसकी नज़र सांप पर पड़ती है. तब तक सांप अपना फन फैलाकर ऊपर चढ़ रहा होता है और मां-बच्चे को लेकर भाग जाती है.
View this post on Instagram
देखने वाले दहल गए
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर snakes_video__ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है -“कुछ छिपा है.” इस वीडियो को देखकर इंटरनेट पर लोग दहल गए हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने बताया कि उन्होंने पहली बार में मां और बच्चे की ओर बढ़ते हुए सांप को हर किसी ने नहीं देखा, लेकिन जब देखा तो वे बुरी तह डर गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media