होम /न्यूज /अजब गजब /बिल गेट्स ने शेफ ईटन बरनाथ के साथ मिलकर बनाई रोटी! घी के साथ चखा भारतीय डिश का स्वाद, देखें वीडियो

बिल गेट्स ने शेफ ईटन बरनाथ के साथ मिलकर बनाई रोटी! घी के साथ चखा भारतीय डिश का स्वाद, देखें वीडियो

Bill Gates Making Roti: बिल गेट्स रोटी बनाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

Bill Gates Making Roti: बिल गेट्स रोटी बनाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. (फोटो: सोशल मीडिया)

Bill Gates Making Roti: खाना बनाना एक कला होता है. अक्सर आप लोगों ने कई फेमस सेलिब्रिटी को शौकिया खाना बनाते भी देखा हो ...अधिक पढ़ें

Bill Gates Making Roti: खाना बनाना एक कला होता है. अक्सर आप लोगों ने कई फेमस सेलिब्रिटी को शौकिया खाना बनाते भी देखा होगा. इसी तरह बिजनेस टाइकून माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को रोटी बनाने के लिए सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ शामिल होने का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है. वीडियो में बर्नथ गेट्स को शुरुआत से रोटी बनाना सिखाते हैं. शेफ यह भी बताते हैं कि हाल ही में भारत में बिहार की यात्रा के दौरान उन्होंने कैसे रेसिपी सीखी.

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘@ बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की. मैं अभी-अभी बिहार, भारत से वापस आया, जहां मैं गेहूं के किसानों से मिला, जिनकी पैदावार नई शुरुआती बुवाई तकनीकों और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला. “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने शेयर किया की कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की.’


वीडियो की शुरुआत में शेफ को टेक अरबपति का परिचय देते हुए और फिर उनके द्वारा बनाई जाने वाली डिश के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. इसके बाद क्लिप में दिखाया गया है कि गेट्स एक गोल रोटी बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनके साथ घी के साथ पकवान का आनंद लेते हुए वीडियो समाप्त होता है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ रही है. इसे 900 के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. साथ ही, इस शेयर को लोगों से ढेरों कमेंट्स मिले हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लव फ्रॉम इंडिया.’ दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं आपको और भी बेहतर बनाऊंगा, बस मुझे किराए पर लें’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा लग रहा है.’ हालांकि कुछ यूजर इससे प्रभावित नहीं हुए और नॉर्मल कमेंट्स किए. इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘मजेदार वीडियो, लेकिन मुझ पर विश्वास करें, यह वीडियो ‘रोटी कैसे न बनाएं’ जैसा है.’

Tags: Bill Gates, Viral video, Viral video news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें