होम /न्यूज /अजब गजब /पत्‍नी को मतिभ्रम, इसलिए तलाक लेने जा रहा यह अरबपत‍ि, कहा-साथ रहना अब संभव नहीं

पत्‍नी को मतिभ्रम, इसलिए तलाक लेने जा रहा यह अरबपत‍ि, कहा-साथ रहना अब संभव नहीं

वोल्फगैंग पोर्श ने पत्‍नी क्‍लाउडिया के साथ तलाक की अर्जी दी है. (Photo-Instagram)

वोल्फगैंग पोर्श ने पत्‍नी क्‍लाउडिया के साथ तलाक की अर्जी दी है. (Photo-Instagram)

प्‍यार न तो पैसे, न तो शोहरत के बहाने चलता है... यह कहावत उन रइसों पर बिल्‍कुल फ‍िट बैठती है जिन्‍होंने मामूली वजहों से ...अधिक पढ़ें

Porsche billionaire files for divorce: रईसों के तलाक की तमाम कहान‍ियां आपने सुनी होंगी. किसी को तीसरी बार प्‍यार हुआ तो पहला प्‍यार ठुकरा दिया. तो किसी का तलाक इतना महंगा साबित हुआ क‍ि पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गईं. आज हम आपको एक और अरबपत‍ि के तलाक की कहानी बताने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पोर्श कारें बनाने वाली कंपनी के माल‍िक वोल्फगैंग पोर्श अपनी पत्‍नी को तलाक देने जा रहे हैं. वजह सिर्फ इतनी है कि 74 साल की उनकी पत्‍नी को डिमेंशिया यानी मतिभ्रम जैसी बीमारी हो गई है. तबीयत ज्‍यादा खराब रहती है और बिना नौकर-चाकर के वह चल फ‍िर नहीं सकतीं.

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पर‍िवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि 79 साल वोल्फगैंग पोर्श ने अदालत में दावा पेश कर दिया है. उनका कहना है कि पत्‍नी क्‍लाउडिया का स्‍वास्‍थ्‍य लगातार गिरता जा रहा है. यह बीमारी उनके लिए असहनीय हो गई है. अब उनके साथ जीवन बिताना असंभव सा हो गया है. बता दें कि वोल्फगैंग पोर्श और क्लाउडिया 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के बीच बहुत पुराना रिश्ता था, और एक दूसरे को 2007 से जानते थे.

16 पुराना रिश्ता खत्‍म करने की अपील
क्‍लाउडिया जर्मनी की सरकार में सलाहकार रह चुकी हैं. मगर उनकी तबीयत इतनी खराब रहती है कि महीनों से बिना मदद के वह चल नहीं पातीं. पिछले दो साल से वह चौबीसों घंटे अपनी बेटी और घर के चार नौकरों पर आश्रित हैं. वोल्फगैंग ने इन्‍हीं सब बातों का कोर्ट में हवाला दिया है और 16 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्‍म करने की अपील की है. दलीलों में उन्‍होंने कहा कि बीमारी की वजह से उनके जीवन में अप्रत्‍याश‍ित बदलाव आ गए हैं. इनसे बाहर निकलना उनके लिए अब मुश्किल लग रहा है.

गैब्रिएला प्रिंज़ेसिन से बढ़ रही नजदीकियां
इस बीच, खबर आई है कि वोल्फगैंग पोर्श फ‍िर से 59 वर्षीय गैब्रिएला प्रिंज़ेसिन ज़ू लीनिंगन के साथ समय बिता रहे हैं. दो दशक से भी ज्‍यादा समय से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. गैब्रिएला प्रिंज़ेसिन राजकुमारी रही हैं. गैब्रिएला का दो बार तलाक हो चुका है. वर्ष 1991 में उन्‍होंने लीनिंगन के प्रिंस कार्ल एमिच से शादी की थी. पर सात साल बाद रिश्ता टूट गया. राजकुमार को तलाक देने के कुछ ही महीनों बाद गैब्रिएला ने अरबपत‍ि आगा खान के साथ शादी कर ली. यह शादी 16 साल तक चली थी और 2014 में तलाक हो गया.

22 बिलियन डॉलर की दौलत
पोर्श पर‍िवार के पास 22 बिलियन डॉलर की दौलत है. उनके दादा, फर्डिनेंड पोर्श सीनियर, पोर्श एजी के संस्थापक थे. वोल्फगैंग पोर्श फर्डिनेंड पोर्श जूनियर और डोरोथिया रिट्ज के सबसे छोटे बेटे हैं. फ‍िलहाल वह ऑस्‍ट्र‍िया में रह रहे हैं और अभी पोर्श ऑटोमोबिल होल्डिंग एसई के पर्यवेक्षी बोर्ड के साथ-साथ पोर्श एजी के अध्यक्ष हैं. इनकी पहली शादी 1988 में निर्देशक सुसैन बेसर हुई थी. शादी लंबी चली लेकिन 2008 में तलाक हो गया. दोनों के दो बच्‍चे हैं. क्लाउडिया के भी वोल्फगैंग पोर्श से दो बच्‍चे हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें