स्पेस कई रहस्यों से भरा हुआ है. कई तरह की जानकारियां अभी भी लोगों की नजर से बची हुई है. आए दिन कई तरह के सीक्रेट्स चाहे वो एलियंस को लेकर हो या यूएफओ को लेकर, सामने आते रहते हैं. वहीं कई बार अचानक ही कुछ ऐसी चीजें कैद हो जाती हैं, जो कई तरह की कॉन्सपिरेसी को जन्म दे देती है. नासा सहित कई अन्य स्पेस एजेंसियां कई आधुनिक कैमरे स्पेस में छोड़ कर रखती हैं. ताकि स्पेस की गतिविधियां कैमरे में कैद होती रहे. हाल ही में नासा के एक लाइव कैम ने ऐसा मोमेंट कैप्चर किया, जिसे देखने के बाद कई स्पेस थियोरिस्ट के होश उड़ गए. नासा के कैमरे में सूरज से टूटकर अलग होते एक ब्लैक बॉक्स को देखा गया.
कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट ने कैमरे में कैद हुए इस मोमेंट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किये हैं. दरअसल, इस वीडियो में सूरज के अंदर से एक ब्लैक बॉक्स को टूटकर अलग होते हुए देखा गया. ये बॉक्स घूमते सूरज से अचानक अलग हो गया था. लेकिन जैसे ही ये घटना हुई, उसके तुरंत बाद नासा का कैमरा बंद हो गया और स्पेस एजेंसी ने इसे मेंटेनेंस मोड का नाम देकर मामले को रफा-दफा कर दिया. हालांकि, कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट्स के मुताबिक़, इस घटना को लेकर नासा कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, ऐसा दावा किया गया है.
नासा पर लगा आरोप
खुद को स्पेस एक्सपर्ट कहने वाले सकॉट सी वरिंग पहले भी नासा पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं. सकॉट का कहना है कि नासा एलियंस को लेकर भी कई तरह की बातें छिपा रही है. अब लाइव कैमरे में कैद हुई इस घटना को लेकर भी सकॉट ने नासा पर आरोप लगाया है. सकॉट, को कि अब ताइवान में बस चुके हैं, का कहना है कि सूरज से अलग होता ये क्यूब कोई संकेत या किसी तरह का इशारा था. लेकिन नासा ने जब देखा कि ये लाइव कैमरे में कैद हो रहा है तो तुरंत टेक्नीकल ग्लिच का नाम देकर कैमरा बंद कर दिया. इस वीडियो में सूरज के किनारे से मात्र दो सेकंड के लिए एक ब्लैक बॉक्स को अलग होते हुए देखा गया. इसके तुरंत बाद कैमरा बंद हो गया.
दो बार दिखा ब्लैक बॉक्स
सकॉट ने इस क्लिप को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में दो बार काले रंग का ये बॉक्स नजर आया. लेकिन तुरंत हो नासा ला लाइव कैम बंद हो गया. सकॉट ने जानकारी दी कि ये घटना 2 मई को दोपहर करीब एक बजकर छह मिनट की है. जैसे ही ये मोमेंट हुआ, उसके तुरंत बाद ही रात के 9 बजे के लिए वेबसाइट को बंद कर दिया गया. सकॉट ने साफ़ शब्दों में कहा कि नासा लोगों से काले रंग के इस क्यूब को लेकर जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इस आरोप के जवाब में नासा की तरफ से बयान आया कि ये कोई ऑब्जेक्ट नहीं था. ये सिर्फ ग्लिच की वजह से स्क्रीन पर आया एक डॉट था. इसका किसी तरह के रहस्य से कोई लेना देना नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Nasa, OMG, Weird news
लंबी लड़कियां ब्यूटीफुल दिखने के लिए यहां से ले सकती हैं दिशा पाटनी से फैशन और ड्रेसिंग टिप्स
South Celebs: पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचाते हैं ये फिल्म स्टार्स, रियल लाइफ में हैं डॉक्टर!
PICS शेयर बोलीं खेसारी लाल की को-स्टार जोया खान, 'दिल साफ होना भी गुनाह है, हर इंसान फायदा उठाने की सोचता..'