कई सालों से नहीं दिखी थी डरावनी मछली (इमेज- Jarco Havermans/Pen News)
दुनिया में कई तरह के जीव जंतु रहते हैं. जितने के बारे में हमें जानकारी है, उससे अधिक तो अभी भी हमारी नजर से दूर हैं. खासकर समुद्री दुनिया में ऐसे कई जीव छिपे हुए हैं. कई बार तूफ़ान या सुनामी में कई नए किस्म के जीव हमारे सामने आ जाते हैं. बीते दिनों नीदरलैंड में एक ऐसा ही जीव फिर से सामने आया. यहां हम फिर से दिखने की बात इसलिए कर रहे हैं कि आज से करीब 6 साल पहले ये जीव दिखाई दिए थे. लेकिन इसके बाद विलुप्त हो गए थे. एक बार फिर से यूरोप की नदियों में इन्हें देखा गया है.
बेहद खूंखार दिखने वाली इन मछलियों को देखकर ही इंसान डर जाए. ये मछलियां अपने भोजन के लिए दूसरे बड़े जानवरों की बॉडी पर निर्भर करती है. इसका मतलब ये है कि ये मछलियां पैरासाइट होती हैं. ये बड़े जानवरों की बॉडी में समा जाती हैं और इसके बाद उनका खाया खाना खुद खा जाती हैं. इससे सामने वाला जानवर कमजोर हो जाता है. और आखिर में उसकी मौत हो जाती है.
6 साल तक थी गायब
इस एलियन जैसी मछली को इससे पहले 6 साल पहले देखा गया था. 2017 में इसे एक अन्य जीव के मुंह में देखा गया था. लेकिन इसके बाद ये कभी नजर नहीं आया. खून चूसने वाली इस परजीवी को दूसरे जानवर के मुंह में ही देखा जाता था. हालांकि, अब इतने साल बाद ये फिर से दिखाई दी है. इसे एक अन्य जानवर के मुंह से निकाला गया. अपने लुक की वजह से ये एलियन फिश कहलाती है.
400 मिलियन साल पुराना इतिहास
इस मछली का इतिहास चार सौ मिलियन पुराना है. इस वजह से इसे जीता-जागता डायनासोर भी कहते हैं. इसे हाल ही में नीदरलैंड के 34 साल के एक बायोलॉजिस्ट ने देखा था. उसने बताया कि ये वैम्पायर फिश 83 सेंटीमीटर बड़ा था. उसने इसकी तस्वीरैं ली और उसे अन्य एक्सपेरिमेंट्स के लिए पकड़ लिया. ये दिखने में ईल जैसी होती हैं. लेकिन इनके मुंह के अंदर डिस्क जैसी आकृति भरी रहती है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news