सौ.इंस्टाग्राम/mayank_purani: दूल्हे के साथ दुल्हन ने भी थामी बंदूक, फायर होते ही थर्रायी, लोगों को पसंद नहीं आया गोली दागता जमाई
आजकल शादी ब्याह के मौके पर कुछ अलग अनोखा और अजीबोगरीब करने का गजब चलन चल पड़ा है. इसमें सिर्फ मेहमान ही नहीं बल्कि दूल्हा दुल्हन भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो कई बार लोगों को रास नहीं आता. एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां शादी के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन दोनों ने एक साथ हाथ में थामी बंदूक और अगले ही कर दिया धांय से फायर.
इंस्टाग्राम mayank_purani पर शेयर एक वीडियो में शादी के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन दोनों ने एक साथ बंदूक को ऐसे थामा मानो पेशेवर बंदूकबाज हो. अगले ही पल दूल्हे ने धांए से फायर किया तो बेचारी दुल्हन डर से चौंक गई. दुल्हन के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.
देखिए बंदूकबाज़ दूल्हा-दुल्हन
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है जहां जयमाल के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन एक साथ खड़े हैं. यूं तो कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है, लेकिन उन्होंने हाथों में जो बंदूक थाम रखी है उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खासे नाराज नजर आए. वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा दुल्हन दोनों ने एक बंदूक थाम रखी है एक दूसरे को बड़ी खूबसूरती से निहारते हैं वो. लेकिन अगले ही पल दूल्हे ने जब बंदूक से फायर कर दिया, तो दुल्हन तुरंत डर से सहम गई. जिसे देख लोगों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.
View this post on Instagram
शादी में फायरिंग करना अक्सर होता है रिस्की
यूज़र्स ने जहां शादी में ऐसे ड्रामे को दिखावा करार दिया वहीं इसे कानूनी तौर पर भी गलत कहा. तभी तो बहुत से यूज़र्स ने चेतावनी देते हुए कहा की शादी के बाद अगले ही दिन घर पहुंचने पर नोटिस भी मिल सकती है. हो सकता है दूल्हे का चालान भी कट जाए. तो वहीं बहुत से लोग दुल्हन को डरते देख मजाक बनाते भी दिखे. तो कुछ दूल्हे पर नाराज हो गए. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 1.30 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. लेकिन दूल्हे ने अपनी शादी में बंदूकबाजी का जो दिखावा किया, वो सही नहीं कहा जा सकता. कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर यह गोली किसी को लग जाती तो शादी की खुशियां मातम में बदल सकती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Bride groom, Firing, Khabre jara hatke, Wedding