होम /न्यूज /अजब गजब /JCB से दूल्हा-दुल्हन ने मारी स्टेज पर एंट्री, अचानक Out Of Control हो गई मशीन ने करवा दिया शर्मिंदा

JCB से दूल्हा-दुल्हन ने मारी स्टेज पर एंट्री, अचानक Out Of Control हो गई मशीन ने करवा दिया शर्मिंदा

वायरल हो रहे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं (इमेज- फेसबुक)

वायरल हो रहे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं (इमेज- फेसबुक)

शादी-ब्याह का सीजन (Wedding Season 2021) चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर वेडिंग सीजन के कई वीडियोज वायरल (Wedding Vid ...अधिक पढ़ें

    शादी एक ऐसा पल है जो लड़का और लड़की की लाइफ में एक बार ही आता है. दोनों ही इसे लाइफ में स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन दोनों ही काफी प्लानिंग करते हैं. कई बार ये प्लानिंग काम कर जाती है तो कई बार ये बुरी तरह फ्लॉप हो जाता है. ऐसे ही एक फ्लॉप आइडिया का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर जेसीबी से एंट्री (Bride-Groom Entry On JCB) मारी लेकिन प्लान बुरी तरह फ्लॉप हो गया.

    वायरल हो रहे वीडियो में शादी के स्टेज पर जाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने जेसीबी का सहारा लिया. दोनों आराम से जेसीबी में बैठे थे. भीड़ दोनों का स्वागत करने में जुटी थी. लेकिन अचानक ही जेसीबी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गया. इसके बाद दोनों धड़ाम से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कपल के रिसेप्शन में शूट किया गया था. इसे देखकर किसी की हंसी छूट गई तो किसी को उनका दर्द महसूस हो गया.

    मजेदार वीडियो मात्र 15 सेकंड का है. इसमें दुल्हन सफ़ेद रंग की ड्रेस में दिखी जबकि दूल्हा सूट पहने था. दूल्हा जेसीबी पर बैठकर लोगों को थम्सअप दिखाता नजर आया. इसी दौरान अचानक जेसीबी का कंट्रोल बिगड़ गया. देखते ही देखते हंसी-मजाक का माहौल खराब हो गया और दूल्हा-दुल्हन दोनों नीचे गिर गए. हंसी-ख़ुशी के माहौल में भंग पड़ गया और वीडियो वायरल हो गया.

    आपको बता दें कि इन दिनों ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. शादी-ब्याह के इन वीडियोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये वीडियोज मनोरंजन के तौर पर शेयर किये जा रहे है. हालांकि, ये वीडियो मजेदार कम दर्दनाक ज्यादा है. ये फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

    Tags: Funny videos, Khabre jara hatke, Trending news, Unique wedding, Wedding program, Wedding story

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें