सौ.इंस्टाग्राम/simark_makeup: पालतू डॉगी भूख से तड़पा तो सब कुछ छोड़ खाना खिलाने लगी दुल्हन, खुद के आगे पालतू को प्राथमिकता देकर जीता दिल
दुनिया में एनीमल लवर्स की कमी नहीं है. एक से एक अनोखे और अजीब जानवर प्रेमी देखने को मिलेंगे. जिन्हें अपनी जानवरों के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता. तो वही बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने पालतू जानवरों को बच्चों की तरह प्यार करते हैं और उन्हीं की तरह उनका ख्याल भी रखते हैं. और कुछ तो खुद से ज्यादा प्राथमिकला अपने पालतू जानवरों को देते हैं. जिसका कमाल का उदाहरण एक दुल्हन ने पेश किया. जिसका डॉगी बेचैन क्या हुआ तो उसने अपना ब्राइडल मेकअप बीच में ही छोड़ दिया.
इंस्टाग्राम simark_makeup पर शेयर एक वीडियो में एक दुल्हन आधे मेकअप के बीच भूखे कुत्ते को खाना खिलाने लगी. दुल्हन पूरा तैयार हो पाती उससे पहले ही उसके पालतू कुत्ते को भूख लग गई और वो बेचैन हो गया. फिर तो दुल्हन ने अपना सजना संवरना छोड़ पहले उसे खाना खिलाया. वीडियो ने दिल जीत लिया.
कुत्ते के प्यार में आधा रह गया दुल्हन का मेकअप
सोशल मीडिया पर वो दुल्हन छा गई, जिसने अपने सबसे खास दिन के बीच खुद को स्पेशल दिखाने से ज्यादा जरूरी अपने पालतू को वक्त देना समझा. शादी के दिन अपना सजना संवरना छोड़कर दुल्हन अपने डॉगी को खाना खिलाने लगी. असल में दुल्हन के मेकअप के समय ही अचानक उसकी डॉगी भूख से बेचैन हो गई और सिर्फ अपनी मालकिन यानी दुल्हन के हाथों से खाना खाने की जिद पर अड़ गई. ऐसे में दुल्हन ने अपने डॉगी को नाराज़ और भूखा नहीं छोड़ा. बल्कि अपने शौक को ब्रेक पर रखकर पहले अपने डॉगी बूज़ो को बिरयानी खिलाने का फैसला किया.
View this post on Instagram
पालतू डॉगी के प्रति दुल्हन का प्यार देख भावुक हुए लोग
आधा लहंगा, आधा मेकअप और आधी हेयर स्टाइल में जमीन पर बैठकर दुल्हन अपने डॉगी बुज़ो को खाना खिलाती वीडियो में दिखाई दे रही है. असल में कुछ जानवर अपने मालिकों के प्रति बेहद संजीदा होते हैं. उनके अलावा उन्हें कोई और रास नहीं आता. और कभी कभी तो पालतू जानवर बच्चों की तरह किसी भी बात पर जिद कर बैठते हैं. जैसे वीडियो में दिख रहे बूज़ो की जिद थी कि उसे खाना मालकिन ही खिलाएगी. वीडियो का कैप्शन है- ‘पालतू जानवर हमेशा खास होते हैं. प्यारा सा बॉन्ड होता है इनके साथ. मेरी खूबसूरत दुल्हन दिव्या ने तैयार होने के बीच में ब्रेक लिया. क्योंकि उसकी बूजो (Buzo) भूखी थी और उसके हाथों से खाना चाहती थी’. वीडियो को दुल्हन की मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media