होम /न्यूज /अजब गजब /दुल्हन ने शादी में पहना सोने का ऐसा हार, लोग उड़ाने लगे मजाक, लिखा- प्लेट क्यों टांग ली बहन?

दुल्हन ने शादी में पहना सोने का ऐसा हार, लोग उड़ाने लगे मजाक, लिखा- प्लेट क्यों टांग ली बहन?

कुछ ज्यादा ही गहने पहन लेने से उड़ गया मजाक (इमेज- इंस्टाग्राम)

कुछ ज्यादा ही गहने पहन लेने से उड़ गया मजाक (इमेज- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की ने अपनी शादी में सोने के जो गहने पहने, उसने उसका मजाक ...अधिक पढ़ें

भारत में अभी वेडिंग सीजन चल रहा था. जब भी हिन्दू धर्म के आधार पर वेडिंग सीजन शुरू होता है, हर तरफ शादियों का दौर शुरू हो जाता है. बारात की आवाज से लेकर पटाखों के जलने तक, हर तरफ रौनक छा जाती है. लेकिन इन दिनों ये शादियां सिर्फ सजावट और खाने तक सिमित नहीं रह गई है. जहां इन शादियों में कुछ यूनिक होता है, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. चाहे वो किसी का डांस हो या भी दूल्हा-दुल्हन का एंट्रेंस. हर कुछ वायरल हो जाता है.

वायरल वेडिंग सीजन वीडियोज की कड़ी में एक और वीडियो जुड़ गया है. इस वीडियो में एक दुल्हन को अपना शादी का जोड़ा फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. पर्पल और यल्लो कम्पोजीशन वाले इस लहंगे के साथ दुल्हन ने अपने गहने भी फ्लॉन्ट किये. लेकिन लोगों की नजर दुल्हन की तरफ कम, और उसके हार की तरफ ज्यादा चला गया. देखते ही देखते लोग लड़की को काफी कुछ बोलने लगे. खासकर उसके हार को देखकर.

पहन रखा था बेहद बड़ा हार
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के aryan_love_gagan नाम के अकाउंट पर इसका वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें दुल्हन ने जो हार पहन रखा था, उसने इसका मजाक बना दिया. हार बेहद बड़ा था. लोगों ने जैसे ही दुल्हन का हार देखा कमेंट बॉक्स में उसका मजाक उड़ाने लगे. जब नेगेटिव कमेंट्स ज्यादा हो गए तब इसका कमेंट सेक्शन ऑफ करना पड़ गया. तब तक तो ये वीडियो वायरल ही हो गया था.

मेकअप भी था फनी
जहां हर दुल्हन की कोशिश होती है कि वो शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे, वहीं इस वीडियो ने लड़की के अरमानों पर पानी फेर दिया. लड़की ने लहंगा तो बेहद खूबसूरत पहना था. लेकिन उसके गहनों की चॉइस और उसके मेकअप ने उसका मजाक बनवा दिया. सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोग दुल्हन का मेकअप और लुक देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, OMG, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें