होम /न्यूज /अजब गजब /समंदर किनारे छोटी-सी चीज के लिए भिड़ीं महिलाएं, गुस्से में चबा गई दूसरी महिला की उंगली, देखते रहे लोग!

समंदर किनारे छोटी-सी चीज के लिए भिड़ीं महिलाएं, गुस्से में चबा गई दूसरी महिला की उंगली, देखते रहे लोग!


थाईलैंड में छुट्टियां मनाने पहुंचीं दो महिलाएं इस बात पर भिड़ गईं कि बीनबैग चेयर पर कौन बैठेगा. रूसी मह‍िला इतनी भड़क उठी कि उसने दूसरी मह‍िला के हाथ की उंगली काट खाई.(सांकेतिक तस्‍वीर, कैनवा )

थाईलैंड में छुट्टियां मनाने पहुंचीं दो महिलाएं इस बात पर भिड़ गईं कि बीनबैग चेयर पर कौन बैठेगा. रूसी मह‍िला इतनी भड़क उठी कि उसने दूसरी मह‍िला के हाथ की उंगली काट खाई.(सांकेतिक तस्‍वीर, कैनवा )

थाईलैंड में छुट्टियां मनाने पहुंचीं दो महिलाएं इस बात पर भिड़ गईं कि बीनबैग चेयर पर कौन बैठेगा. रूसी मह‍िला इतनी भड़क उठी ...अधिक पढ़ें

गुस्‍सा कई बार हद पार कर जाता है और आप आपा खो बैठते हैं. इसल‍िए डॉक्‍टर भी कहते हैं कि अगर सामने वाले को गुस्‍सा आए तो खुद शांत रहें वरना क्‍या से क्‍या हो जाएगा पता भी नहीं चलेगा. कुछ ऐसा ही थाईलैंड में देखने को मिला. समंदर किनारे मस्‍ती करने पहुंचीं दो महिला पर्यटक छोटी सी चीज के लिए भिड़ गईं. गुस्‍सा इतना बढ़ा क‍ि एक मह‍िला ने दूसरी की उंगली चबा ली. वहां मौजूद लोग यह देखकर सन्‍न रह गए.

मामला, थाइलैंड का है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली 42 वर्षीय एंजेलिना एच और रूस की 32 वर्षीय वावरा जी छुट्टी मनाने के लिए फांगन द्वीप पर पहुंची थीं. तट पर दोनों में इस बात को लेकर बहस हो गई कि वहां रखा बीनबैग कौन उपयोग करेगा. दरअसल, वह बीनबैग मुफ्त का था. पहले एंजेलिना ने उस पर कब्‍जा जमाया लेकिन रूसी पर्यटक भड़क गई. उन्‍होंने कहा कि पहले से ही वह इस पर कब्‍जा कर चुकी है. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. मामला इतना बढा क‍ि रूसी पर्यटक ने एंजेलिना के दाहिने हाथ की एक उंगली चबा ली.

डरावनी फिल्म की तरह था
एंजेलिना की दोस्त और पूर्व जर्मन फ़ेंसर मोनिका सोज़ांस्का उस समय मौजूद थीं. उन्होंने हमले को देखा, इसे एक डरावनी फिल्म की तरह बताया. उन्‍होंने बताया, मैं और एंजेलिना थाई द्वीप पर एक खाली जगह की तलाश कर रहे थे तभी उन्‍हें एक जोड़े के बगल में एक खाली बीन बैग चेयर मिली. हम बैठने ही जा रहे थे कि वावरा आ गई. उसने कहा, यह हमारा है. हमने रोका तो लड़ने लगी. एक वेटर के हस्तक्षेप के बाद एंजेलिना बीन बैग को ले जाने लगी. तभी वावरा दौड़ती हुई आई और एंजेलिना और उसके डॉगी पर हमला कर दिया. उसने एंजेलिना के सिर पर वार किया. फ‍िर उसने एंजेलीना का हाथ पकड़ा और काट लिया. चारों ओर खून ही खून हो गया. यह किसी डरावनी फिल्म जैसा था. हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की पर तुरंत पकड़ लिया गया.

कटे हुए हिस्‍से को फ‍िर से जोड़ने की कोशिश
खून इतना ज्‍यादा बह रहा था क‍ि एंजेलिना को तुरंत पड़ोसी द्वीप कोह समुई के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाद में डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उसे सर्जरी के लिए ब्रिटेन ले जाया गया. जहां कटे हुए हिस्‍से को फ‍िर से उसकी हाथ में जोड़ा जा सके. डॉक्टर अब रैपिंग नामक एक विशेष प्रोसिजर के जरिए उंगली को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बर्लिन में यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ चैरिटी के डेंटिस्ट्री के प्रोफेसर फ्लोरियन बेउर के मुताबिक, इंसान अगर सामने वाले दांत से काटे तो कम ताकत लगती है लेकिन अगर उसने बगल वाले दांतों से काटा तो बचने का कोई तरीका नहीं है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें