होम /न्यूज /अजब गजब /शख्स की तोंद देखने के लिए पैसे देते हैं लोग, एडल्ट साइट पर है डिमांड, पेट दिखाकर कमाता है पैसे

शख्स की तोंद देखने के लिए पैसे देते हैं लोग, एडल्ट साइट पर है डिमांड, पेट दिखाकर कमाता है पैसे

अभी 158 किलो का है ब्रायन (इमेज- ब्रायन स्टील/  सोशल मीडिया)

अभी 158 किलो का है ब्रायन (इमेज- ब्रायन स्टील/ सोशल मीडिया)

क्या आपको मोटापा अच्छा लगता है? शायद ही इसका जवाब कोई भी हां में देगा. लेकिन दुनिया में एक ऐसा शख्स है, जिसे अपना वजन अ ...अधिक पढ़ें

आज के समय में ज्यादातर लोग फिटनेस कॉन्शियस हो गए हैं. जरा सा वजन बढ़ते ही वो डाइट और वर्कआउट करने लगते हैं. सभी को इस बात का अहसास हो गया है कि अगर आपको स्वस्थ रहना है तो वजन को कंट्रोल करना पड़ेगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शख्स को देखा है जो अपना वजन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है? हम बात कर रहे हैं अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले 46 साल के ब्रायन स्टील की. इस शख्स का वजन इस समय 158 किलो है. लेकिन अभी उसे अपना वजन दो सौ किलो और बढ़ाना है.

जी हां, 158 किलो वजन यही नहीं होता है. इस समय ब्रायन हर दिन 12000 कैलोरीज खा रहा है. लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे अपनी खुराक को और बढ़ाना है. ब्रायन के मुताबिक़, जैसे ही उसका वजन वेइंग मशीन पर बढ़ता है, उसमें एक उत्साह आ जाता है. उसने एडल्ट साइट ओनलीफैंस पर अपना अकाउंट भी बनाया है, जहां लोग उसके तोंद को देखने के लिए पैसे देकर उसके अकाउंट को सब्स्क्राइब भी करते हैं. अपने लॉयल फॉलोवर्स को खुश करने के लिए ब्रायन काफी कुछ करके दिखाते हैं.

82 किलो से की थी शुरुआत
ब्रायन ने अपने वेटगेन की शुरुआत 82 के वेट से की थी. उसके बाद से उसने कभी पलट कर नहीं देखा. अब उसका वजन 158 किलो हो चुका है. लेकिन अभी ब्रायन का रुकने का मन नहीं है. पेशे से राइटर ब्रायन का सपना अपना वजन साढ़े तीन सौ किलो करने का है. ब्रायन अपने सपने को साकार करने के लिए हर दिन कम से कम बारह हजार कैलोरीज खाता है. साथ ही वीकेंड्स पर उसकी खुराक बढ़कर 15 हजार कैलोरीज हो जाती है.

obese man adult site

एडल्ट साइट पर भी है एक्टिव

नहीं करता कोई काम
डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में ब्रायन ने बताया कि वो वजन बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं करता. दिनभर सिर्फ खाता है और आराम करता है. उसे लोगों से मिल रहे प्यार की कद्र है. इस वजह से वो जल्द ही अपना टारगेट पूरा करने की कोशिश करेगा. उसने कहा कि वजन बढ़ाना आसान नहीं है. इसके लिए काफी डिसिप्लिन होना पड़ता है. उसने अपनी पूरी सेविंग्स खाने पर लगा दी है. अपने लॉयल फॉलोवर्स को और भी बड़ा पेट करके देना ही उसका मकसद है. देखना है कि आखिर ये शख्स कब अपने टारगेट को पूरा करेगा.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें