होम /न्यूज /अजब गजब /'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर जमकर नाचे बुजुर्ग, गजब का दिखा एनर्जी, देखें अद्भुत डांस Video

'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर जमकर नाचे बुजुर्ग, गजब का दिखा एनर्जी, देखें अद्भुत डांस Video

Buddhe Ka Dance: 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर 82 साल के व्यक्ति ने किया गजब का डांस (फोटो: सोशल मीडिया)

Buddhe Ka Dance: 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर 82 साल के व्यक्ति ने किया गजब का डांस (फोटो: सोशल मीडिया)

82 Year old Man Dance on 'Abhi Toh Party Shuru Hui Hai': उम्र केवल एक नंबर हैं और इंटरनेट पर ऐसे वीडियो भरे पड़ें हैं, ...अधिक पढ़ें

Buddhe Ka Dance: उम्र केवल एक नंबर हैं और इंटरनेट पर ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं, जो इसे साबित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और इसमें एक 82 वर्षीय बुजुर्ग के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को दिखाया गया है. हो सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति को ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई’ है में डांस करते देख आप भी अपनी सीट से उठकर थिरकने लग जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर प्रवीण यादव ने वीडियो पोस्ट किया है. इस अद्भुत वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, ‘मेरा लड़का 82 साल का है’ वीडियो में उन्हें सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म खूबसूरत के हिट ट्रैक अभी तो पार्टी शुरू हुई है पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाया गया है. बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए वीडियो को और भी मनोरंजक बनाता है.


वीडियो कुछ महीने पहले पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 5.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके अतिरिक्त, वीडियो को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, ‘अंकल ने असाइनमेंट समझ लिया’ दूसरे यूजर ने लिखा,  ‘वह पार्टी में अन्य डांस करने वाले की तुलना में अधिक एक्टिव है.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘वह ऐसे डांस कर रहा है जैसे कोई नहीं देख रहा हो’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘शानदार, वह क्या एक्सप्रेशन है.’ वीडियो पर आपके क्या विचार हैं?

Tags: Dance, Viral Video on Social Media, Viral videos

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें