Harley's Cafe and Coffee Bar में माता-पिता आ सकते हैं लेकिन बच्चों को आने पर रोक है. (Credit-Facebook/ Harley's Cafe and Coffee Bar )
अगर बाहर खाना खाने के लिए जाते हैं, तो हर किसी की अपनी च्वॉइस होती है. सोचिए अगर आपको किसी कैफे का खाना बेहद पसंद हो, लेकिन वहां आप फैमिली के साथ नहीं जा सकते हों तो आपको कितना बुरा लगेगा ! ब्रिटेन के हैनले में कुछ माताओं की स्थिति ऐसी ही है. उन्हें यहां के एक खास कैफे के खाने का स्वाद तो पसंद है लेकिन उनकी मजबूरी ये है कि वे बच्चे के साथ वहां नहीं जा सकती हैं.
Harley’s Cafe and Coffee Bar नाम के कैफे में आने वाले लोगों को एक अजाबोगरीब नियम का पालन करना पड़ता है. नियम ये है कि कैफे में 5 साल से नीचे के बच्चे अलाउड नहीं हैं. अगर इस उम्र के बच्चों को लेकर आप यहां पहुंचते हैं तो आपको अंदर एंट्री नहीं दी जाती. कुछ लोगों को तो ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने कसम ही खा ली कि वे दोबारा यहां नहीं आएंगे.
शानदार कैफे में बच्चों की नो एंट्री
टोनी (Tony) और बेवेर्ले फ्लैकेट ( Beverley Flackett) ने मिलकर इस कैफे को कुछ महीने पहले ही रीओपन किया है. इस पर उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं और कैफे को म्यूज़िक, फिल्म और स्पोर्ट्स से जुड़ी चीज़ों से जाया है. कैफे की दीवारों से लेकर छतों तक अलग-अलग तरह के आर्टपीसेज़ लगाए गए हैं. यहां का ब्रेकफास्ट लोगों को बेहद पसंद है. कैफे में पैनिनी, टोस्टीज़, रैप्स, सैंडविच, जैकेट पोटैटो जैसी लज़ीज़ डिशेज़ परोसी तो जाती हैं लेकिन 5 साल से नीचे के बच्चे इन्हें एंजॉय नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- Pictures: महिला के मजबूत बाल देख दंग रह जाएंगे आप, चोटी पर टांग लेती है शरीर का भार
क्यों लगाई गई है बच्चों पर पाबंदी ?
कैफे के बहर ही ये बोर्ड लगाया गया है – माफ कीजिए 5 साल से नीचे के बच्चे अंदर नहीं आ सकते. कैफे के ओनर टोनी का कहना है कि 23 साल से कैफे में ये नियम लागू है क्योंकि बच्चे हर तरफ भागते हैं और गंदगी करते हैं. हम अकेले ऐसे कैफे हैं जहां 5 साल से नीचे के बच्चों पर पाबंदी लगाई गई है. लोगों का कहना है कि वे यहां इसलिए आते हैं क्योंकि यहां बच्चों का शोर नहीं होता. कैफे में महंगी चीज़ें रखी गई हैं और बच्चे इन्हें तोड़ भी सकते हैं. यही वजह है कि बच्चों को यहां आने से मना किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Favourite restaurant, Food, United kingdom
PHOTOS: मां का प्यार कभी नहीं बदलता, नवरात्रि पर पढ़िए जया किशोरी की मोटिवेशन बातें, बदल जाएगी जिंदगी
साउथ में नहीं जमा सिक्का, तो भोजपुरी स्टार का थामा हाथ, रातोंरात मिला फेम, अब रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Rental Girlfriend: यहां पैसे लेकर गर्लफ्रेंड बन जाती हैं लड़कियां, खास मकसद से इन्हें हायर करते हैं लड़के!