इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 2021) की धूम देखने को मिल रही है. भारत में तो इसकी धूम थोड़ी कम दिखाई देती है लेकिन विदेशों में क्रिसमस काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारी महीनों पहले से होने लगती है. सोशल मीडिया पर भी क्रिसमस का खुमार चढ़ चुका है. इन दिनों एक ब्रेन टीजिंग पजल काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें 6 क्रिसमस गिफ्ट्स छिपाए (6 Christmas Boxes Hidden In Image) गए हैं. चैलेंज ये दिया गया है कि इस तस्वीर में छिपे सरे गिफ्ट्स आपको ढूंढ निकालने हैं, वो भी मात्र 90 सेकंड्स में.
अगर आप भी क्रिसमस की तैयारी में जुटे हैं और इसके बीच अपने दिमाग की धार को तेज करना चाहते हैं, तो ये पजल सॉल्व करके दिखाइए. इस पजल को इंटीरियर एक्सपर्ट Furniturebox ने क्रिएट किया है. इसमें सांता लोगों को गिफ्ट्स बांटने की जल्दबाजी में उसे घर की चिमनी से नीचे फेंक देता है. लेकिन गिफ्ट्स कमरे में इधर-उधर बिखर जाते हैं. फर्नीचर और क्रिसमस डेकोरेशन के बीच अब इन गिफ्ट्स को खोज पाना काफी चैलेंजिंग है.
इस पजल को सॉल्व करने के लिए 90 सेकंड का समय दिया गया है. साथ ही गिफ्ट्स को ढूंढने के लिए हिंट्स भी दिए गए हैं. बताया गया है कि गिफ्ट्स ढूंढने के लिए ज़रा आग के पास जाकर बॉडी गर्म कर लीजिये. इस ब्रेनटीजर के बारे में कंपनी के को फाउंडर डैन बेकलेस और मोंटेग जॉर्ज ने कहा कि पिछले साल का क्रिसमस कोरोना की वजह से फीका था. इस साल थोड़ा सा फेस्टिव सीजन जैसा फील हो रहा है. साथ ही कहा कि अपनी फैमिली के साथ इस टीजर को सॉल्व करें.
अगर आपको इस तस्वीर में छिपे सारे गिफ्ट्स मिल जाएंगे, तो आपका क्रिसमस लकी माना जाएगा. तो देर किस बात की. जरा अपनी तेज नजर को स्क्रीन पर गड़ाइये और इसमें छिपे सारे गिफ्ट्स ढूंढ निकालिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Christmas, Khabre jara hatke, Merry Christmas, Shocking news, Weird news