आप जल्दी से काम पर लग जाइए और ढूंढ निकालिए डॉग को.
Optical Illusion Challenge: आजकल इंटरनेट पर इस तरह की आंखों को भ्रमित करने वाली पहेलियों की बहार आ चुकी है. हर जगह पर आपकी आंखों और दिमाग को टेस्ट करने वाली ऐसी तमाम पहेलियां मौजूद हैं. दरअसल ऐसी पजल्स न सिर्फ आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स को शार्प करती हैं बल्कि ये आपका अच्छा और क्रिएटिव टाइम पास भी करती हैं. खासतौर पर वो पहेलियां, जिन्हें सॉल्व करने में लंबा वक्त लग जाए.
आज हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल एल्यूज़न लेकर आए हैं. वायरल हो रही ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आप बहुत से कैरिकेचर फेसेज़ को देख सकते हैं. इन्हीं के बीच कहीं एक कुत्ता छिपा हुआ है, जिसे ढूंढने के लिए कुल 9 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है. आप इस चैलेंज को पूरा करके दिखा सकते हैं? वैसे आपको बता दें कि ये सब कुछ जितना आसान लग रहा है, दरअसल उतना आसान है नहीं.
तस्वीर में छिपा हुआ है कुत्ता
Dailyloft से ली गई इस तस्वीर में आप ब्लैक एंड व्हाइट कैरिकेचर्स देख सकते हैं. यहां बहुत सारे पोलर बियर के चेहरे बनाए गए हैं. इनमें कई चेहरों के बीच डिस्ट्रैक्शन के लिए बनी भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में आपको डॉग का फेस ढूंढने में थोड़ी दिक्कत पेश आ सकती है. हालांकि आप ज़रा ध्यान से देखेंगे तो हमें पूरा यकीन है कि डॉग का चेहरा आपको दिख जाएगा. हालांकि शर्त ये है कि ये काम आपको 9 सेकंड के अंदर-अंदर कर दिखाना है. फिर आप जल्दी से काम पर लग जाइए और ढूंढ निकालिए डॉग को.
क्या मिल गया डॉग फेस?
वैसे हमें उम्मीद है कि अगर आपने ध्यान से पिक्चर को देखा होगा, तो अब तक आपको ये डॉग दिखाई दे गया होगा. अगर आप इसे अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं, तो हिंट ये है कि ये फोटो से बाईं तरफ मौजूद है.
आपने 9 सेकंड के अंदर ये कारनामा अगर आपने कर दिखाया है, तो आप इस चैलेंज को पूरा कर जीनियस कहलाएंगे लेकिन अगर आपको अब भी डॉग नहीं दिखा तो जवाब वाली तस्वीर भी आप देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news