होम /न्यूज /अजब गजब /ताश के पत्ते में दिखाई दे रहे हैं कितने '8' ? सही जवाब देने के लिए 8 सेकेंड का है चैलेंज

ताश के पत्ते में दिखाई दे रहे हैं कितने '8' ? सही जवाब देने के लिए 8 सेकेंड का है चैलेंज

 दो 8 आपको लिखे हुए दिख रहे हैं लेकिन बाकी का एक 8 दिखाई नहीं दे रहा. (Credit- Twitter)

दो 8 आपको लिखे हुए दिख रहे हैं लेकिन बाकी का एक 8 दिखाई नहीं दे रहा. (Credit- Twitter)

Optical Illusion Puzzle: तस्वीर में आपको एक डायमंड कार्ड दिखाई दे रहा है, जिस पर दो 8 आपको लिखे हुए दिख रहे हैं लेकिन ब ...अधिक पढ़ें

ऑप्टिकल एल्यूज़न (Viral Optical Illusion) हों या फिर दिमाग को खपा देने वाली पज़ल्स, अगर एक बार इन्हें सॉल्व करने के लिए बैठ जाइए तो उठने का मन नहीं करता. वैसे ये सिर्फ वक्त काटने का साधन नहीं हैं बल्कि इससे आपके दिमाग की धार (Brain Teaser) भी पता चलती है. कई बार तस्वीरों में कुछ ढूंढ निकालना होता है तो कभी पैटर्न्स ही लोगों को उलझाकर रख देते हैं. इस बार जो पहेली (Personality Test) वायरल (Viral Puzzle) हो रही है, जिसमें नंबर 8 को ढूंढना है.

तस्वीर में आपको एक डायमंड कार्ड दिखाई दे रहा है, जिस पर दो 8 आपको लिखे हुए दिख रहे हैं लेकिन बाकी का एक 8 दिखाई नहीं दे रहा. आपके लिए चैलेंज ये है कि छिपे हुए 8 को ढूंढ निकालना है. इस काम को आपको 8 सेकेंड के अंदर करके दिखाना है और हमें उम्मीद है कि ये चैलेंज आप आसानी से पूरा कर लेंगे.

कहां छिपा हुआ है ‘8’?
यूं तो ऑप्टिकल एल्यूज़न आपने तमाम देखे होंगे, लेकिन अगर कभी डायमंड शेप वाला ताश का पत्ता उठाएंगे, जिस पर 8 लिखा हो, तो आपको एक अलग ही किस्म का भ्रम दिखाई देगा. आप किसी भी ऐसे कार्ड को देखें तो एक ऊपर तो एक नीचे की तरफ बना हुआ 8 दिखाई देखा. ये तो सीधे तौर पर दिखने वाली चीज़ है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इसमें एक और 8 बना हुआ है, तो आप थोड़ा कनफ्यूज़ हो जाएंगे. बस इसी छिपे हुए 8 को सिर्फ 8 सेकेंड में ढूंढने का चैलेंज आपके लिए है, तो फिर शुरु हो जाइए …

यहां छिपा हुआ है 8…
ये चैलेंज इतना भी मुश्किल नहीं है, अगर आप ज़रा सा ध्यान लगाएंगे तो आपको छिपा हुआ 8 दिखाई दे जाएगा, लेकिन अगर आप अब तक इसे नहीं देख पाए हैं, तो हिंट ये है कि ये डायमंड शेप्स के बीच में ही छिपा है.

Optical Illusion Puzzle, Viral Optical Illusion, Viral Puzzle, Can you spot a third 8 on the diamond card, Personality Test, optical illusion

तस्वीर में इसका सही जवाब देख सकते हैं.

उम्मीद है कि ये आपको अब तक दिख गया होगा, लेकिन अगर नहीं दिखा है तो आप ऊपर दी गई तस्वीर में इसका सही जवाब देख सकते हैं. साल 2018 में ट्विटर पर भी इसे एक यूज़र ने साझा किया था.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें