होम /न्यूज /अजब गजब /क्या आपकी भी नजर जंगल में खा गई धोखा? 99 प्रतिशत लोग नहीं देख पाए छिपी हुई चीज

क्या आपकी भी नजर जंगल में खा गई धोखा? 99 प्रतिशत लोग नहीं देख पाए छिपी हुई चीज

आंखों के सामने होकर भी नजर नहीं आ रहा है छिपा चेहरा (इमेज- इंटरनेट)

आंखों के सामने होकर भी नजर नहीं आ रहा है छिपा चेहरा (इमेज- इंटरनेट)

सोशल मीडिया (Social Media) पर दिमाग की कसरत करवाने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में अब जंगल की ये तस्वीर ...अधिक पढ़ें

    सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इनमें से कुछ मनोरंजक होती हैं तो कुछ दिमाग की बत्ती जला देने वाली. कई फटोज़ तो कन्फ्यूजिंग भी होती हैं. लॉकडाउन में ज्यादातर लोग अब घर में फैमिली के साथ ही रह रहे हैं. ऐसे में परिवार के साथ बैठकर दिमाग की कसरत करवाने वाली तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. इसी कड़ी में जंगल की एक तस्वीर लोगों को खूब कन्फ्यूज (Viral Confusing Photos) कर रहा है.

    वायरल हो रही इस तस्वीर में एक चीज छिपी हुई है. पहले तो लोगों को लगा कि इसमें शायद कोई जानवर छिपकर बैठा है. ऐसे में लोग पत्थर और आसपास के सूखे पत्तों के पास नजर गड़ाकर जानवर की तलाश करने लगे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई जानवर दिखाई नहीं दिया. लेकिन आपकी मुश्किल हम थोड़ी आसान कर देते हैं. दरअसल, इस तस्वीर में कोई जानवर नहीं, बल्कि एक इंसान का चेहरा छिपा हुआ है.

    can you spot

    आखिर कहां छिपा है इंसानी चेहरा?

    इंसान के चेहरे की तलाश में भी लोग तस्वीर शेयर कर रहे हैं. ये चेहरा आपकी आंखों के सामने ही है लेकिन लोग इसे देख पाने में असमर्थ हैं. कई लोगों ने इसमें कोई भी चेहरा ना होने का दावा किया. वहीं कई ने कहा कि ये तस्वीर सिर्फ समय खराब करवाता है. इसमें ऐसी कोई चीज छिपी हु नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि ये गलत है. असल में तस्वीर में सच में एक चेहरा छिपा हुआ है.

    can you spot

    लीजिये आ गया ना नजर

    आइये आपकी मुश्किल आसान कर दें. सूखे पत्तों के ढेर के बीच गौर से देखिये. लीजिये आ गया ना आपको नजर. यही छिपा हुआ था ये चेहरा. आंखों के सामने होने के बाद भी लोग इसे नहीं देख पा रहे थे. ये तस्वीर ब्रेन टीजर के तौर पर खूब शेयर की जा रही है.

    Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Photo Viral, Shocking news, Weird news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें