होम /न्यूज /अजब गजब /तरबूज़ की फांकों के बीच छिपी है स्कर्ट, 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, पूरा कर पाए आप?

तरबूज़ की फांकों के बीच छिपी है स्कर्ट, 9 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, पूरा कर पाए आप?

तरबूज़ की फांकों के बीच कहीं एक स्कर्ट भी रखी हुई है.

तरबूज़ की फांकों के बीच कहीं एक स्कर्ट भी रखी हुई है.

Can You Spot hidden Skirt: गुलाबी रंग की तरबूज़ की फांकों के बीच कहीं एक स्कर्ट भी रखी हुई है, हालांकि उसे ढूंढ पाना आस ...अधिक पढ़ें

Spot Hidden Skirt Between the Watermelon Slices: पहेलियां तो वही मज़ेदार होती हैं, जिनमें आपके दिमाग और आंखों को खासी मशक्कत करनी पड़े. कई बार आंखों को भरमाने वाली इन पहेलियों में सब कुछ साफ-साफ दिख रहा होता है लेकिन बनाने वाले हमारे दिमाग से कुछ यूं खेल जाते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि जो हम ढूंढ रहे हैं, वो कहां गुम हो गया.

आपने ऐसे ऑब्जेक्ट ढूंढने वाले चैलेंज खूब लिए होंगे और उसे वक्त रहते पूरा भी करके दिखाया होगा लेकिन आज का चैलेंज थोड़ा अलग है. आपके सामने एक जैसी बहुत सी चीज़ें हैं, जिनमें से आपको कुछ अलग ढूंढकर दिखाना है. यहां पर आपको तरबूज की स्लाइसेज़ बिखरी हुई दिख रही हैं, जिनके बीच से एक स्कर्ट खोजने का चैलेंज आपके सामने रखा गया है.

तरबूज़ की स्लाइसेज़ के बीच छिपा है स्कर्ट
आपके जो तस्वीर दिखाई जा रही है, वो बिल्कुल गर्मियों का एहसास दिलाने वाली है क्योंकि इसमें तरबूज की बहुत सारी स्लाइसेज़ देखने को मिलेंगी. इनका रंग देखकर आंखों को सुकून देने वाला है, लेकिन यकीन मानिए यही आपकी आंखों को कनफ्यूज़ कर देगा क्योंकि आपको इसके बीच से एक स्कर्ट ढूंढ निकालना है, जो यहीं छिपा हुआ है. इस काम के लिए आपको टाइमर लगाना है 9 सेकंड हैं और ज़रा ध्यान से तस्वीर देखनी होगी.

Can You Spot hidden Skirt, spot hidden Skirt between the Watermelon Slices, spot hidden Skirt between the Watermelon Slices within 9 seconds, optical illusion, optical illusion puzzle, viral puzzle, trending puzzle

तरबूज़ की फांकों के बीच कहीं एक स्कर्ट भी रखी हुई है.

जो ढूंढ रहे थे, मिला क्या ?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने तरबूज़ की फांकों के बीच से स्कर्ट को ढूंढ निकाला होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो आपके लिए हिंट ये है कि आप तस्वीर की दाईं ओर देखिए, वहां गुलाबी रंग की स्कर्ट आपको मिल जाएगी.

Can You Spot hidden Skirt, spot hidden Skirt between the Watermelon Slices, spot hidden Skirt between the Watermelon Slices within 9 seconds, optical illusion, optical illusion puzzle, viral puzzle, trending puzzle

आप तस्वीर की दाईं ओर देखिए, वहां गुलाबी रंग की स्कर्ट आपको मिल जाएगी.

अगर आप स्कर्ट ढूंढ पाए, तो बेहतरीन ऑब्ज़र्वेशन स्किल के लिए बधाई लेकिन अगर आप अब भी स्ट्रगल कर रहे हैं तो जवाब तस्वीर में देख सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें