इनके बीच ही कहीं पर एक और अल्फाबेट भी मौजूद है. (Credit- Bright Side)
Can You Spot An Odd Letter Among Ys: हमारी आंखों को भ्रमित करने के लिए कभी-कभी ऐसे Optical illusion बनाए जाते हैं, जिनके सही जवाब तक पहुंचना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही ट्रिकी ऑप्टिकल एल्यूज़न हमारे दिमाग को घुमाकर रख देते हैं, लेकिन इन्हें सॉल्व (Brain Teasers) करने में भी बड़ा मज़ा आता है. इस वक्त एक ऐसी ही तस्वीर के साथ आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल की परीक्षा लेने को हम फिर तैयार हैं.
वैसे तो किसी भी एक तरह की चीज़ के बीच से कुछ अलग ढूंढने को कह दिया जाए, तो दिमाग ज़रा कनफ्यूज़ हो जाता है. ऐसे में अगर ये अल्फाबेट्स या फिर नंबर्स हों, तो आंखें और भी ज्यादा भ्रमित होने लगती हैं. ऐसा ही एक चैलेंज आपके सामने है, जिसमें आपको अलग-अलग रंगों से बने हुए एक जैसे बहुत से एल्फाबेट्स के बीच से एक अलग लेटर ढूंढ निकालना है.
Y की भीड़ में कहां है Odd Letter?
ये तस्वीर Bright Side की ओर से बनाई गई है, जो वैसे भी इंसान के दिमाग से खेलने में माहिर हैं. इस तस्वीर में आपको अंग्रेज़ी का एल्फाबेट Y लिखा हुआ दिख रहा है. जिधर नज़र घूम रही है, उधर Y ही दिख रहा है. अलग-अलग रंगों में बने हुए Y के बीच ही कहीं पर एक ऑड यानि इनसे अलग एल्फाबेट भी मौजूद है. आपको करना ये है कि उसे ढूंढ निकालना है और इस काम के लिए टाइमर सेट करना है कुल 8 सेकंड का. तो फिर देर कैसी, शुरू हो जाइए …
क्या आप पूरा कर पाए चैलेंज?
अगर आपने ज़रा दिल लगाकर उस अलग से लेटर को ढूंढा होगा तो अब तक वो आपकी नज़र में आ गया होगा. अगर अब भी आप नहीं ढूंढ पाए हैं तो हिंट ये है कि ये दूसरा लेटर X है.
लेटर जानने के बाद तो आपको ये रंगीन तस्वीर में दिख ही गया होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाया है, तो आपके लिए हम जवाब वाली तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news