आपको लड़की के एक पैर का खोया हुआ मोज़ा (Spot Girl's Lost Sock) ढूंढ निकालना है. (Credit- Bright Side )
Spot Girl’s Lost Sock Within 5 Seconds: कई बार हमारी नज़रें (Mind Bending Optical Illusion) सामने रखे सच को भी नहीं देख पातीं और कई बार उन्हें ट्रिक के ज़रिये ऐसा भरमाया जाता है कि कुछ समझ ही नहीं आता. ऐसी ही ट्रिक को Optical Illusion कहते हैं. इस वक्त इंटरनेट पर वायरल एक तस्वीर (Viral On Internet) हो रही है, जिसमें आपको लड़की के एक पैर का खोया हुआ मोज़ा (Spot Girl’s Lost Sock) ढूंढ निकालना है.
आंखों को भ्रमित करने वाली एक तस्वीर आपको दिखाई दे रही है. तस्वीर में दिख रही लड़की एक पांव में मोज़ा पहने हुए है, जबकि उसके एक पैर का मोज़ा बिखरे हुए कमरे में कहीं खो गया है. आपके लिए चैलेंज ये है कि 11 सेकेंड के अंदर आपको इसे ढूंढ निकालना है. फिर देर कैसी, आप भी कोशिश करके देखिए. Bright Side की ओर से शेयर की गई कलरफुल तस्वीर का चैलेंज आप भी ज़रूर लीजिए.
बिखरे हुए कमरे में खोया मोज़ा
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें हमारे दिमाग को फोकस करने में मदद करती हैं. यह एक पहेली है, जो आपके दिमाग की फोकस करने की क्षमता और आंखों को परखती है. तस्वीर में इतने सारे रंग और इतनी सारी चीज़ें दिखाई दे रही हैं कि एक छोटा सा मोज़ा ढूंढने में आपको दिक्कत तो होगी ही. फोटो में लड़की के कमरे में उसका सारा सामान बिखरा हुआ है और उसे कहीं जाना है. ऐसे में एक पैर का मोज़ा ढूंढने में उसके पसीने छूट रहे हैं, आप इस काम में उसकी मदद कर सकते हैं. याद रहे कि इसके लिए आपके पास सिर्फ 11 सेकेंड हैं.
क्या मिल गया मोज़ा?
वैसे तो हमें पूरी उम्मीद है कि तस्वीर में आपने लड़की के मोज़े का जोड़ा अब तक ढूंढ ही लिया होगा, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सके हैं, तो ज़रा ध्यान से तस्वीर को देखिए. खासतौर पर कमरे के अलग-अलग कोनों में आपको अपनी नज़र दौड़ानी है.
अगर 10 सेकेंड में आपने मोज़ा ढूंढ निकाला, तो आपकी नज़रें तेज़ हैं, लेकिन अगर ये आपको नहीं मिला, तो आप तस्वीर में इसे देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news