होम /न्यूज /अजब गजब /पैटर्न के बीच छिपा है अंग्रेज़ी का एक शब्द और नंबर, ढूंढना है बेहद मुश्किल, क्या आपको दिखा?

पैटर्न के बीच छिपा है अंग्रेज़ी का एक शब्द और नंबर, ढूंढना है बेहद मुश्किल, क्या आपको दिखा?

हरे पैटर्न के पीछे एक शब्द और नंबर छिपा है, जो आपको बताना है.

हरे पैटर्न के पीछे एक शब्द और नंबर छिपा है, जो आपको बताना है.

Can you spot the word and number hidden in this Picture: शायद अब तक के सबसे ज्यादा मुश्किल ऑप्टिकल एल्यूज़ंस में ये पहे ...अधिक पढ़ें

Spot the hidden word in Optical Illusion: ऑप्टिकल एल्यूज़न यानि नज़रों का ऐसा धोखा कि आप देखते कुछ और हैं और दिखने कुछ और लगता है. एक बार और ऐसा ही नज़रों को भ्रमित करने वाला एल्यूज़न लेकर हम आपके लिए आए हैं. ये आंखों को ऐसी ही फरेबी तस्वीर दिखा रहा है एक और ऑप्टिकल एल्यूज़न (Clever Optical Illusion), जो पिछली पहेलियों (Mind Puzzles) से बिल्कुल अलग है.

ये तस्वीर इतनी ज़बरदस्त है कि आप आंखें गड़ाकर भी देखेंगे तो आसानी से आपको न तो शब्द दिखेगा न ही नंबर. यही वजह है कि 99 फीसदी लोग इस खेल में अपनी हार मान चुके हैं. आप भी ज़रूर ट्राई करिए. आपको तस्वीर पर ज़रा गौर फरमाना है और आपको दोनों चीज़ें दिखाई दे जाएंगी. इस चैलेंज को पूरा करने वाले वाकई हाई आईक्यू रखते हैं क्योंकि औसत इंटेलिजेंस क्वोशेंट वालों को ये शायद ही दिख पाएंगे.

तस्वीर में छिपा है एक शब्द और नंबर
Rainbow Riches Casino की ओर से डिज़ाइन किए गए एक हरे और धुंधले ऑप्टिकल एल्यूज़न के पीछे एक शब्द और एक नंबर छिपा हुआ है. ये दिखने में जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है. अब तक सिर्फ आधे लोग ही इसे सॉल्व कर पाए हैं. हरे और काले रंग का ऐसा ब्लर पैटर्न ड्रॉ किया गया है, जो इस काम और भी मुश्किल बना रहा है. इस तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि सिर्फ हाई आईक्यू वालों को ही तस्वीर में एक शब्द और नंबर दिखाई देगा. ऐसे में आप कोशिश करके ज़रूर देखिए, क्या पता आपको ये नंबर दिखाई दे जाए.

Can you spot the word and number hidden in this Picture, Spot the hidden word in Optical Illusion, Clever Optical Illusion, Mind Puzzles, Optical Illusion, spot the word and number hidden, people with high IQ can solve this illusion

इस चैलेंज को पूरा करने वाले वाकई हाई आईक्यू रखते हैं क्योंकि औसत इंटेलिजेंस क्वोशेंट वालों को ये शायद ही दिख पाएंगे.

क्या दिख पाया आपको जवाब
आपके लिए हिंट ये है कि जो शब्द ऑप्टिकल एल्यूज़न में छिपा है, वो हमारी आज़ादी से जुड़ा हुआ है. अगर आप उस शब्द को देख पाए हैं तो हमें उम्मीद है कि आपको नंबर भी दिख गया होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाया है, तो हम आपको इसका जवाब बताते हैं कि वो शब्द है-Free, जबकि वो नंबर -30 है. इस पहेली को सॉल्व करने में बहुत से लोग फेल हो चुके हैं, क्या आप इसे सॉल्व कर पाए हैं? इससे जुड़ी कोई टाइम लिमिट नहीं दी गई है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें