होम /न्यूज /अजब गजब /15 सेकंड तक तोते की आंख घूरने पर दिखेगा जादू, 99 प्रतिशत लोग हो गए फेल!

15 सेकंड तक तोते की आंख घूरने पर दिखेगा जादू, 99 प्रतिशत लोग हो गए फेल!

आंखें घूरने में असफल हो जा रहे हैं लोग (इमेज- लेनस्टोर)

आंखें घूरने में असफल हो जा रहे हैं लोग (इमेज- लेनस्टोर)

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अनोखा जादू वायरल हो रहा है. इसमें लोगों से तोते की आंख को लगातार 15 सेकंड (15 Seconds ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. इनमें से कुछ फनी होती हैं तो कुछ को देखकर सिर चकरा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें भी खूब शेयर की जाती हैं. इन तस्वीरों को देखने से दिमाग का दही हो जाता है. लेकिन लोग इन चैलेंजेको मानकर इन तस्वीरों को वायरल कर देते हैं. अब सोशल मीडिया पर तोते की एक तस्वीर वायरल हो रही है. चैलेंज ये है कि लोगों को इस तोते की तस्वीर को लगातार 15 सेकंड के लिए घूरना है. अगर ऐसा कर लिया तो आपको एक जादू दिखेगा.

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे वाली इस तस्वीर को कांटेक्ट लेंसेस स्पेशलिस्ट लेनस्टोर ने जारी किया है. इसमें एक तोता नजर आ रहा है. लोगों को चैलेंज दिया गया है कि उन्हें उसकी आंख में 15 सेकंड के लिए घूरना है. जी हां, अगर आप इस तोते की आंख को लगातार एक टक घूरेंगे तो आपको एक अजीबोगरीब अनुभव होगा. दावा किया जा रहा है कि ऐसा करने के बाद अपनेआप ये तस्वीर रंगीन से ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगी. इस तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है. सबसे अजीब बात ये है कि ज्यादातर लोग इस तोते की आंख को 15 सेकंड घूर नहीं पा रहे हैं.

चैलेंज हार जा रहे हैं लोग
लेनस्टोर के 15 सेकंड वाले इस चैलेंज में अभी तक कई लोग हर चुके हैं. इस तस्वीर को ख़ास तरीके से बनाया ही गया है. इसके रंगों का चुनाव ऐसे किया गया है, जिससे अचानक इसके रंग उड़ जाते हैं. ये तस्वीर एनिमेटेड इल्यूजन है और इसमें Phi Phenomenon का इस्तेमाल किया गया है. इसकी वजह से तस्वीरें हिलती हुई नजर आती है. अगर आप चश्मा भी लगाते हैं या फिर आपकी आँखें सही भी है, उसके बाद भी लोग इस तरह की तस्वीरों से कन्फ्यूज हो जा रहे हैं.

parrot optical illusion

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कर देती है कन्फ्यूज
बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक बार के लिए दिमाग चकरा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन के आलावा कई बार परफेक्ट टाइमिंग की तस्वीरें भी लोगों को कन्फ्यूज कर देती है. लोग शौक से इन तस्वीरों को सॉल्व करने के लिए घूरते हैं. तोते की ये तस्वीर भी कुछ वैसी ही हैं. शुरुआत में आपको इस तस्वीर में कई चटक रंग नजर आएंगे. लेकिन धीरे-धीरे इसका रंग उड़ जाएगा और आपको ये ब्लैक एंड व्हाइट दिखने लगेगा.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Magician, OMG News, Shocking news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें