प्राकृतिक आपदाएं कई तरह की परेशानियां लेकर आती हैं. इसकी वजह से लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित होती है. भारत को कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) को झेलने की आदत है. जहां गर्मियों में सूखा पड़ जाता है, वहीं बरसात में कई जगहों पर बाढ़ आ जाती है. इस समय असम भी बाढ़ से पीड़ित है. लोगों का जीवन बाढ़ की वजह से काफी प्रभवित हो रहा है. खासकर असम के अस्पतालों की हालत काफी खराब हो चुकी है. खासकर असम के बराक वैली में स्थित कैंसर अस्पताल पानी से पूरी तरह डूब गया है. ऐसे में कैंसर मरीजों को इलाज में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
असम में आए बाढ़ से अभी तक 22 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. साथ ही करीब 126 जानें जा चुकी है. ऐसे में कैंसर अस्पताल में पानी भर जाने से मरीजों की जान को खतरा हो गया है. लेकिन डॉक्टर्स ने मरीजों की जान बचाने के लिए सड़क पर ही उनका इलाज शुरू कर दिया है. असम का कछार कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर बाढ़ में पूरी तरह डूब चुका है. उन्होंने ट्विटर पर मदद की अपील के साथ एक पोस्ट भी किया, जो वायरल हो रहा है.
The Cachar Cancer Hospital in Silchar is in need of help because of the ravages of the Assam floods. Many parts of the hospital are under water, but they are still maintaining cancer services through whatever means are available. Please share this appeal to support them. pic.twitter.com/Kgzc2Hmjnh
— Prathamesh Pai (@drprathameshpai) June 26, 2022
कर रहे लाइफ जैकेट की रिक्वेस्ट
इस अस्पताल में अब तक की सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है. स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अस्पताल प्रशासन ने लाइफ जैकेट और राफ्ट की रिक्वेस्ट डाली है. इसके अलावा मरीजों को ज्यादा असुविधा ना हो, इसके लिए भी फैसिलिटी मांगी है. अस्पताल की स्थिति ऐसी हो गई है कि मरीजों को सड़क पर जहां जमीन सूखी हुई है, वहां कुर्सी पर बिठकार कीमो चढ़ाया जा रहा है.
We require urgent support! We are extremely short on resources.
Requirements:
Fuel for Transportation and Electricity
Food
Clothing
Drinking Water #assamfloods #floods #silcharflood2022 #emergency #assamneedshelp #donation #assamfloods2022 #assam #rains pic.twitter.com/tHeztQI07F— Cachar Cancer Hospital & Research Centre (@CCHRC_Silchar) June 24, 2022
सर्जरी में आ रही है दिक्कत
अस्पताल की एक डॉक्टर ने बताया कि ये अब तक की सबसे बुरी स्थिति है, जिसका सामना उन्हें करना पड़ रहा है. जिन्हें तत्काल सर्जरी की जरुरत है, उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल के पास अब एनेस्थीसिया की कमी हो गई है. इस वजह से सर्जरी में भी दिक्कत आ रही है. बता दें कि हर साल असम में बाढ़ से ऐसी ही स्थिति बन जाती है. लेकिन इस साल स्थिति काफी विकराल रुप लेता जा रहा है. ऐसे में अस्पताल वालों की कोशिश है कि मरीजों को कम से कम असुविधा हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news