होम /न्यूज /अजब गजब /Funny Video: बिल्ली ने मारा पंजा, डरने के बजाय चूहे ने जड़ दिया तमाचा! कॉन्फिडेंस देख हो जाएंगे फैन...

Funny Video: बिल्ली ने मारा पंजा, डरने के बजाय चूहे ने जड़ दिया तमाचा! कॉन्फिडेंस देख हो जाएंगे फैन...

चूहे की दिलेरी देखकर तो आप उसके फैन हो जाएंगे. (Credit- YouTube)

चूहे की दिलेरी देखकर तो आप उसके फैन हो जाएंगे. (Credit- YouTube)

Cat Attacked Mouse But Got Back: चूहे-बिल्ली की दुश्मनी तो पुरानी और इसमें हमेशा बिल्ली ही चूहे पर भारी पड़ती है लेकिन ...अधिक पढ़ें

Animals Funny Video: सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले वीडियोज़ में यूं तो हमें जमकर अलग-अलग कंटेंट मिलते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें याद रह जाते हैं. अब ऐसे वीडियोज़ में कुछ खासियत तो होनी ही चाहिए. ऐसी ही एक अनोखी खासियत से भरा वीडियो हम आपको दिखाएंगे, जिसने प्रकृति का नियम ही पलट दिया है. अब तक आपने चूहे को बिल्ली से बचते-बचाते और भागते देखा होगा लेकिन आज जिस चूहे को आप देखेंगे, वो एक्शन हीरो है.

आमतौर पर बिल्लियों की आहट मिलते ही चूहे जगह से फरार हो जाते हैं लेकिन शायद ही कोई ऐसा चूहा आपने देखा हो, जो बिल्ली को भी पलटकर थप्पड़ देने में उस्ताद हो. इस वक्त एक ऐसे ही चूहे-बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चूहा बिल्ली को देखते ही डरकर नहीं भागता बल्कि उसे पलटकर जवाब देता है.

चूहे-बिल्ली की अजीबोगरीब जोड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर चूहा बैठा हुआ है, जहां एक बिल्ली आती है. आसान शिकार समझकर वो पहले तो चूहे को घूरती है और फिर उसके ऊपर एक पंजा मारती है. चूहे को जब चोट लगती है तो वो डरने के बजाय भड़क जाता है और पलटकर बिल्ली की ओर आता है और उसे भी एक थप्पड़ रसीद कर देता है. छोटे से चूहे की ये हरकत देखकर बिल्ली भी पीछे हट जाती है.

" isDesktop="true" id="5586581" >

मज़ेदार है वीडियो
इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर भी इसे कई बार शेयर किया जा चुका है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वाकई ज़माना बदल चुका है, पहले जो चीज़ें नॉर्मल होती थी, अब उनका उल्टा हो रहा है. मसलन जिन जानवरों के बीच डर का रिश्ता था, वो दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Funny video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें