जिन लोगों को घर में पालतू जानवर (Pet Owner Relationship) पालने का शौक होता है, वे अपने पेट्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना चाहते हैं. ऐसे में कई बार तो इन पेट्स के ठाठ-बाट देखकर लोग दंग रह जाते हैं. एक ऐसी ही पेट कैट मलेशिया में भी है, जिसकी ओनर उसे किसी राजकुमारी (Pet Cat Spoilt by Owner)) की तरह रखती हैं. उसके पास डिज़ाइनर कपड़ों से लेकर गहने तक मौजूद हैं.
बवाल एक्सक्लूसिव (Bawal Exclusive) की फाउंडर हलीज़ा मायसूरी (Haliza Maysuri) की ये कैट है, जिन्होंने खुद TikTok पर वीडियो बनाकर अपनी कैट की शानदार ज़िंदगी (Luxurious Life Of Cat) के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी बताया है कि पिछले दिनों उनकी कैट (Cat Owner Gifted Her Cat Gold Necklace) का जन्मदिन था और उन्होंने अपनी प्यारी बिल्ली को £4,500 यानि करीब 4.5 लाख की ज्वैलरी गिफ्ट की है.
बिल्ली के ठाठ देखकर होगी जलन
हलीज़ा मायसूरी (Haliza Maysuri) ने जन्मदिन पर अपनी प्यारी बिल्ली को जो नेकपीस दिया है, वो शुद्ध सोने का बना हुआ है. मलय मेल के मुताबिक हलीज़ा और उनके पति बिल्ली को तब लाए थे, जब वो बहुत छोटी थी. उन्होंने उसका नाम मनी रखा हुआ है. हालांकि उनके पास दो और बिल्लियां हैं, लेकिन मनी से उन्हें सबसे ज्यादा प्यार है. हलीज़ा का कहना है कि उनके पति बिल्ली को अपने साथ काम पर और छुट्टियों पर भी ले जाते हैं. उन्होंने बिल्ली के बर्थडे पर खास तौर पर एक नेकलेस बनवाया, जिस पर मनी का नाम लिखा हुआ था. उसके लिए महंगे से महंगे केक लाए जाते हैं और हर दिन नया आउटफिट पहनाया जाता है. हर महीने बिल्ली का ग्रूमिंग सेशन होता है और वो महंगे स्पा सेशन के लिए भी जाती है.
ये भी पढ़ें- Shocking : तालिबानी राज में नशेड़ी बनाए जा रहे हैं आवारा कुत्ते, बिना ड्रग्स के हो जाते हैं बीमार !
बिल्ली पर है लाखों का खर्च
हलीज़ा और उनके पति अपनी इस प्यारी बिल्ली पर लाखों का खर्च हंसते-हंसते कर देते हैं. वे मनी को अपने परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य मानते हैं. जब तक कोरोना की वजह से मलेशिया में लॉकडाउन था, तब तक उन्होंने बिल्ली के जन्मदिन की पार्टी पोस्टपोन कर दी. लॉकडाउन खुलते ही उन्होंने उसे गोल्ड नेकलेस दिलाया और वो शानदार डे आउट पर भी गई. उनके इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं और कई यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा कि काश वे भी कोई बिल्ली होते और उन्हें भी महंगे गिफ्ट मिला करते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Animal Welfare, Cats, Interesting news