प्यार करने वाला अगर आपको लेकर हमेशा उत्साह में रहे, एनर्जी से भरा रहे, उसके प्यार में पैशन हो तो बात ही क्या. यही खासियत तो एक-दूसरे को और करीब लाती है. जिसके बदौलत दो लोग एक दूसरे में डूब जाते हैं. मगर हमेशा बने रहने वाला ये पैशन अचानक कम होने लगे. प्यार का तरीका बदलने लगे तो सावधान हो जाइए. समझिए खतरे का अलार्म बज उठा है. आपके प्यार में या तो दूरियां आ रही हैं या तो हो गई है किसी तीसरे की एंट्री जिसके चलते आपका प्यार अब आपको पहले जैसा प्यार नहीं कर पा रहा.
अमेरिका की टिकटॉक यूज़र (American TikTok user) @diybreakup ने अपने फालोअर्स को आगाह किया है. अपना अनुभव साझा करते हुए उनहोंने बताया कि कैसे उन्होनें अपने मंगेतर के किस (Kissing style) करने के स्टाइल से उसके धोखे को उजागर किया. उसके किस में वो पैशन गायब था जो उसे प्यार के चरम पर ले जाता था.
पैशन नहीं तो समझो खतरे में पड़ा प्यार
टिकटॉक (TikTok user) पर @diybreakup नाम से पहचान रखने वाली यूज़र ने हाल ही में एक वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया जिसमें अपने पार्टनर की खुद बातों पर खास देकर उसने धोखे से आगाह रहने की सलाह दी. उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि उसकी किन हरकतों पर नज़र रख आप उसके अंदर हो रहे बदलाव, आपके प्रति कम होते प्यार को पकड़ सकते हैं. पिछले दिनों यूज़र @diybreakup का ऐसे ही अनुभवों से सामना हुआ जब उनका मंगेतर वापस घर आया और उन्हें किस (Kiss) किया. यकीन मानिए उसके किस में वो बात नहीं थी जिसे मैं पसंद करती थी. वो बदल गया था. उसका किस करने का स्टाइल इतना चेंज (Changed his kissing style) हो गया था कि मैने झट से उसका धोखा भांप लिया. समझते देर नहीं लगी कि हमारे बीच सब खत्म होने की कगार पर आ चुका था. शायद कोई और उसकी ज़िदगी में आ गया था. @diybreakup इंस्टाग्राम पर भी रिलेशनशिप को लेकर एडवाइज़ देती रहती हैं.
View this post on Instagram
सोशल साइट वायरल हो गया खुलासे का वीडियो
@diybreakup का वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उसके साथ अपनी सहमती जताई है. टूटे दिल की दर्दभरी कहानी के साथ कई महिलाओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उनके पार्टनर्स ने उन्हें धोखा दिया या अपनी वास्तविक छवि से अलग नज़र आए. टिकटॉक पर दर्दभरी कहानी (Heartbroken story) का वीडियो अपलोड होते ही 80 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और पसंद किया. वहीं @diybreakup ने बताया कि प्यार या किसिंग एक रात में नहीं बदल जाती. ये तभी हो सकता है जब पार्टनर किसी और के साथ प्यार में पड़ चुका हो. एक यूज़र ने कहा कि उसे और उसकी नई पार्टनर को शुभकामनाएं जो उसकी गंदी किसिंग (Sloppy kiss) को लंबे वक्त तक झेलने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Viral news