3 घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची की आंत में एक दर्जन से ज्यादा छेद हो गए थे (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने एक चार साल की बच्ची के पेट से 61 मैग्नेटिक बीड्स निकाले हैं. 3 घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची की आंत में एक दर्जन से ज्यादा छेद हो गए थे. अगर सर्जरी में देर होती तो फिर इस बच्ची की जान भी जा सकते थी. फिलहाल अब वो खतरे से बाहर है. बता दें कि बीड्स सोयाबीन के आकार के मैगनेट वाले खिलौने होते हैं.
चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक बच्ची को पिछले एक महीने से बार-बार पेट में दर्द हो रहा था. चुंबकीय बीड्स की संख्या और घनत्व इतना था, कि उन्हें हटाने के लिए उन्हें तीन घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा. छोटी चुंबकीय गेंदें, जिनके बारे में डॉक्टरों को संदेह है कि उसने अलग-अलग मौकों पर निगल लिया था. ये सारे बॉल पेट में आपस में चिपक गए थे और इससे आंत की दीवार पर कई सारे छेद बन गए थे.
एक्स-रे देख कर हैरान रह गए
बच्ची के पेरेंट्स को ये जानकारी नहीं थी कि उसने बीड्स निगल लिए है. ऐसे में वे एक्स-रे देख कर हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि बच्ची एक महीने से पेट में दर्द की शिकायत कर रही थी. क्रिएटिविटी डेवलपमेंट टॉय के रूप में मैग्नेटिक बीड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में आसानी से खरीदे जा सकते हैं जो बच्चों को अलग-अलग स्ट्रक्चर बनाने को सिखाती है.
Toy beads puncture girl’s stomach: Chinese surgeons remove 61 magnetic beads from tummy of child, 4 https://t.co/HlFfVIp41K pic.twitter.com/htTIwon0Cx
— AsiaOne (@asiaonecom) December 8, 2022
पहले भी आए हैं ऐसे मामले
चीन में ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले साल 2020 में, पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के जिनान में डॉक्टर एक पांच साल की बच्ची के पेट में 190 चुंबकीय मोतियों को देखकर हैरान रह गए थे. ऐसे में इस तरह के खिलौने अब बच्चों के लिए खतरे बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, OMG News, Viral news
9,999 रुपये के इस फोन में हैं महंगे हैंडसेट जैसे फीचर्स! मिलेगा 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ
Budget 2023: ये हैं निर्मला सीतारमण के 6 चाणक्य, इनके कंधों पर है बजट बनाने की जिम्मेदारी
PHOTOS: संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें