सौ.इंस्टाग्रम/lucky_hang_hang: जबरदस्त वायरल हो रहा है शाहरुख के गाने पर नाचते चाइनीज बच्चे का डांस
बॉलीवुड की धमक दुनिया भर में मची रहती है. तभी तो खुद को फेमस करना हो तो लोग बॉलीवुड के गानों को सबसे पहले चुनते हैं. दुनिया के कोने कोने में लोग बॉलीवुड गानों पर थिरकते और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करते देखे जाते हैं. इस बीच एक बच्चे ने भी शाहरुख खान के गाने पर इतना क्यूट डांस किया, कि लोग उसके फैन ही हो गए. वो बच्चा हिन्दुस्तानी ना होकर चाइनीज है, जो हर हिन्दुस्तानी का दिल जीत रहा है.
इंस्टाग्राम lucky_hang_hang पर शेयर एक वीडियो में चाइनीज बच्चा शाहरुख खान के गाने पर डांस करता दिखाई दिया. इस दौरान बच्चे ने हूबहू शाहरुख खान के डांस की कॉपी की थी और वो इतना क्यूट लग रहा है कि लोग ना सिर्फ डांस बल्कि बच्चे की मासूमियत के लिए भी इस वीडियो को बार बार देखना चाहेंगे वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
शाहरुख के गाने पर बच्चे ने किया बवाल डांस
वायरल वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट कपड़ा पहने बच्चा खुद से अपना कैमरा ऑन करता है और उसके सामने खड़ा होकर फ़िल्म मोहब्बतें के पॉपुलर सॉन्ग ‘आंखे खुली हो या हो बंद…..प्यार कैसे होता है’ पर शाहरुख के अंदाज में थिरकने लगता है. यकीन मानिए उसके हर स्टेप इतने क्यूट लग रहे थे कि सब कुछ भूलकर लोग बस उसे ही देखते रह जाएंगे. बच्चा है तो बहुत छोटा लेकिन उसने डांस शाहरुख की तरह ही कॉपी किया था. जिसने लोगों को उसका मुरीद बना दिया.
View this post on Instagram
डांस करते है चाइनीज बच्चे की क्यूटनेस पर लोग फिदा
वैसे तो ये बच्चा सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज के लिए ही जाना जाता है. उसके अकाउंट पर डांस के ढेर सारे वीडिओज़ मौजूद हैं. उन सभी में वो बेहद क्यूट लग रहा है और डांस तो कमाल का करता ही है. लेकिन जो पॉपुलैरिटी उसे बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के गाने पर परफॉर्म करके मिली, वो बाकी गानों और डांस से नहीं मिली. सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐसे ही कमेंट्स लिख रहे हैं कि ‘बच्चा भी बखूबी जानता है कि पॉपुलर होने के लिए किस कंट्री को टारगेट करना है’. दुनिया पर छा जाना है तो बॉलीवुड सॉन्ग पर ही नाचना है. तभी तो इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Dance, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!