होम /न्यूज /अजब गजब /बिना डाइट-एक्सरसाइज के कपल ने घटाया 133 किलो वजन, पैसों के दम पर बदली काया, अब पहचान पाना मुश्किल

बिना डाइट-एक्सरसाइज के कपल ने घटाया 133 किलो वजन, पैसों के दम पर बदली काया, अब पहचान पाना मुश्किल

मां-बाप बनने की चाह में करवाया ऑपरेशन (इमेज- Catherine Corner / SWNS)

मां-बाप बनने की चाह में करवाया ऑपरेशन (इमेज- Catherine Corner / SWNS)

सोशल मीडिया पर वेट लॉस के कई किस्से आपने पढ़े होंगे. इनमें से ज्यादातर आपको ऐसे लोग मिलेंगे, जिन्होंने कई सालों की मेहनत ...अधिक पढ़ें

आज दुनिया काफी ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस हो गई है. सभी को ये पता है कि कई बीमारियों की जड़ मोटापा है. ऐसे में लोग मोटापा कम करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. जहां वजन कम करने का सही तरीका अच्छी डाइट और वर्कआउट करना है, वहीं कुछ लोग शार्टकट अपनाते हैं. अगर बैलेंस मील और एक्सरसाइज से वजन कम किया जाए, तो इसमें काफी समय लग जाता है. ऐसे में कुछ लोग कम समय में वजन कम करने का तरीका ढूंढने लगते हैं. आज हम जिस कपल के बारे में बात कर रहे हैं, उसने भी कुछ ऐसा ही शार्टकट अपनाया.

नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले कैथरीन और डीन ने अपना करीब 133 किलो वजन कम किया. ये वजन दोनों का कम्बाइन वेट है. लेकिन इसके लिए उन्होंने ना डाइटिंग की ना ही एक्सरसाइज किया. दोनों ने सिर्फ 6 लाख रुपए खर्च किये और अपनी काया बदल ली. ऐसा किया गया गैस्ट्रिक बाईपास ऑपरेशन के जरिये. हालांकि, कपल के पास इस शार्टकट को अपनाने की एक खास वजह थी. सोशल मीडिया पर कपल ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है.

नहीं बन पा रही थी मां
इस कपल ने ऑपरेशन के जरिये अपना कम्बाइन 133 किलो वजन कम किया. 31 साल की कैथरीन आईवीएफ के लिए अपने वजन के कारण क्वालीफाई नहीं कर पा रही थी. ऐसे में कपल ने पेरेंट्स बनने के लिए ये कदम उठाया. ऑपरेशन के बाद कैथरीन ने बताया कि अब उसे काफी हल्का महसूस होता है. साथ ही वो पहले से काफी ज्यादा एनर्जी महसूस करती है. अपने सबसे भारी वजन में कैथरीन 162 किलो की थी. साथ ही उसे कोई कपड़े भी नहीं आ पाते थे. लेकिन अब उसने काफी ज्यादा वेट लूज कर लिया है.

weight loss surgery

अब ऐसा नजर आता है कपल

पति की भी बदली काया
मां बनने के लिए कैथरीन ने ये सर्जरी करवाई. लेकिन उसका साथ दिया उसके पति ने. दोनों ने ही ये वेट लॉस सर्जरी करवाई और अब नतीजा सबके सामने है. हालांकि, अपने ट्रांसफॉर्मेंशन के बाद दोनों ने ही ये माना की अब दोनों हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएंगे. दोनों अब हेल्दी खाने के साथ ही साथ खुद को खूब एक्टिव रखते हैं. बता दें कि इस ऑपरेशन में इंसान के पेट का साइज कम कर दिया जाता है. ऐसे में इंसान कम खाता है और अपने आप ही उसका वजन कम होता जाता है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें