शादी का रिश्ता भरोसे और प्यार (Marriage Rules) पर ही टिका रहता है. अगर ये डिगने लगे, तो मुश्किलें पैदा होने लगती हैं. एक कपल ने अपनी शादी कायम रखने के लिए कुछ कड़े नियम बनाए हैं, जिसका पालन दोनों को ही करना होता है. उनकी शर्तों को कुछ लोग गलत भी मानते हैं, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
ऐसा नहीं है कि ये कोई नया-नवेला कपल है, जो शादी को कायम रखने के लिए एक्सपेरिमेंट्स कर रहा है. इस कपल की शादी को कई साल गुजर चुके हैं और उनके 4 बच्चे भी हैं. ऐसे में ये तो मानना पड़ेगा कि उनका शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल रखने का ये नियम कम से कम उनके लिए कारगर है.
एक-दूसरे को नहीं देते हैं स्पेस
टिकटॉक पर अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के राज खोलने वाली मैडिसन शावेज़ ने बताया है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए हैं, जिसे सुनकर दूसरों को गुस्सा आ सकता है. इन नियमों में सबसे अहम रूल ये है कि पति-पत्नी में से कोई भी बिना लोकेशन ऑन किए घर से बाहर नहीं निकल सकता. उन्हें बाहर जाते हुए कभी भी लोकेशन ऑफ रखने की इज़ाजत नहीं है. दोनों में से कोई भी इंटरनेट पर आपत्तिजनक कंटेंट नहीं देख सकता. उन्हें अपनी ज़िंदगी में एक-दूसरे से ऊपर किसी को भी नहीं रखना है, चाहे वो उनके माता-पिता ही क्यों न हों.
ये भी पढ़ें- बुर्ज खलीफा के बाद दूसरे नंबर पर है 2227 फीट ऊंची इमारत, तस्वीरें देख चकरा जाएगा दिमाग
लोगों ने कहा- ये पागलपन है
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूज़र ने लोकेशन सर्विस वाले नियम को लेकर कहा कि मैं ये सुनकर दंग हूं. ये पूरी तरह से पागलपन है. दोनों को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है. मैडिसन बताती हैं कि लोकेशन इसलिए ऑन रहती है क्योंकि हमें एक-दूसरे की सुरक्षा की परवाह है. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि अगर ये आपकी ज़िंदगी के लिए ठीक है, तो फिर आप बेफिक्र रहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bizarre story, Marriage, Viral news