दुनिया में हर कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सपना देखता है. लोग चाहते हैं कि उनके सपने का आशियाना बेस्ट हो. लोग ठोक बजा कर प्रॉपर्टी खरीदते हैं. लेकिन कई बार लालच में लोग बेकार प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं. ऐसे ही लालच में फंसकर धोखे का शिकार हुए एक कपल ने अपनी स्टोरी शेयर की. ब्रिटेन के इस कपल ने मात्र एक यूरो यानी भारतीय करेंसी में करीब सौ रुपए में एक घर खरीदा. उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने काफी अच्छी डील फाइनल कर ली है. लेकिन जब वो घर में शिफ्ट हुए, उसके बाद उनके सामने असलियत खुली.
इस कपल ने ब्रिटेन के कोब्रिज में ये घर खरीदा था. घर की हालत तो उन्हें ठीक लगी. घर को देखकर उन्हें लगा कि उन्होंने काफी अच्छी डील क्रैक कर ली है. लेकिन जब वो घर से बाहर गली में निकले तब उन्हें असलियत पता चली. जिस घर को उन्हें सिर्फ सौ रुपए में बेचा गया था, उसके बाहर सोफा, कचरा और कबाड़ सामान फेंका जाता है. घर के बाहर कचरे का अंबार देखकर कपल का दिमाग खराब हो गया. इसी गंदगी की वजह से उन्हें ये घर सिर्फ सौ रुपए में बेच दिया गया.
सिटी कॉउंसिल को नहीं है परवाह
जिस एरिया में घर बना है वो सेंचुरी स्ट्रीट और डेबिंग स्ट्रीट में घरों से भरा हुआ है. इन घरों को ऐसे बनाया गया है कि सभी आपस में पैक्ड है. इन लोगों को कॉउंसिल ने मात्र एक पाउंड में ये घर बेचा था. लेकिन उस समय किसी ने नहीं बताया था कि यहां पर कचरा डंप किया जाएगा. कॉउंसिल भी इस और ध्यान नहीं देता. ना ही साफ़-सफाई के लिए की जरुरी कदम उठाता है.
गली में घूमते हैं ड्रग एडिक्ट
कपल ने बताया कि उनके घर की गलियों में ड्रग एडिक्ट घूमते रहते हैं. साथ ही वहां चोरी की घटनाएं भी काफी होती हैं. घर की गलियों के बाहर ड्रग्स लेकर फेंकी गई सुइयां भी नजर आ जाती हैं. कपल के घर के बगल में रहने वाली महिला ने बताया कि उसने 33 साल पहले ये घर खरीदा था. तब वहां ये सब नहीं होता था. लेकिन धीरे-धीरे इस एरिया में ड्रग डीलर्स भरते चले गए. आज यहां से सभी लोग भागने की फिराक में हैं. इसी वजह से औने-पौने दाम में इन घरों को बेचकर वो अपना पीछा छुड़ा लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, OMG, Property, Weird news