होम /न्यूज /अजब गजब /कौड़ियों के दाम बेचना चाहता था खटारा टेप रिकॉर्डर, वही निकला बेशकीमती, लोगों में मच गई खरीदने की होड़

कौड़ियों के दाम बेचना चाहता था खटारा टेप रिकॉर्डर, वही निकला बेशकीमती, लोगों में मच गई खरीदने की होड़

पुराने टेपरिकॉर्डर ने शख्स को बना दिया कंगाल (इमेज- Steve Reigate)

पुराने टेपरिकॉर्डर ने शख्स को बना दिया कंगाल (इमेज- Steve Reigate)

कहते हैं ना- लालच बुरी बला है. भले ही ये शख्स ना माने लेकिन इस लालच की वजह से उसे बारह लाख का नुकसान हो गया. शख्स ने अप ...अधिक पढ़ें

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें ये पता ही नहीं होता है कि उनके पास कितनी बेशकीमती चीज है. इन चीजों की वैल्यू नहीं पता होने की वजह से ये लोग नुकसान में चले जाते हैं. कई बार लोग ठगे जाते हैं तो कई बार उनके हाथ जैकपोट लग जाता है. लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके साथ तो अजीब ही स्थिति पैदा हो गई. इस शख्स को पता ही नहीं था कि जिस टेप रिकॉर्डर को वो कौड़ियों के दाम बेच रहा है, असल में वो कितना बेशकीमती है. हालांकि, जब उसे इसका अहसास हुआ, तब तक पानी सिर से ऊपर जा चुका था.

हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन में रहने वाले 72 साल के माइक गोड़न के बारे में. इस पेंशनर के पास एक पुराण टेप रिकॉर्डर था. माइक ने इसे eBay पर ऑक्शन में लगा दिया. इस नीलामी की शुरुआत सिर्फ 99p से हुई थी. लेकिन देखते ही देखते इसकी कीमत एक हज़ार यूरो तक चली गई. ये देखने के बाद माइक ने ऑक्शन कैंसिल कर दिया. लेकिन उसकी ये हरकत उसी पर भारी पड़ गई. अब उसे eBay पर इसकी बोली लगाने वाले को 12 लाख का हर्जाना देना होगा.

इतिहास ने बनाया बेशकीमती
दरअसल, माइक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका टेप रिकॉर्डर बेशकीमती है. इसे कई नामी म्यूजिशियंस ने इस्तेमाल किया हुआ था. वो सिर्फ इस कबाड़ से छुटकारा पाना चाहता था. लेकिन जब ऑक्शन के दौरान इसकी कीमत बढ़ती चली गई तो उसने ये बोलकर ऑक्शन कैंसिल कर दिया कि इसमें खराबी आ गई है. हालांकि, तब तक ऑक्शन में कई लोगों ने बोली लगा दी थी. जिस शख्स की सबसे हाईएस्ट बिड लगाई थी, उसने ही माइक पर ऑक्शन कैंसिल करने को लेकर केस दर्ज कर दिया था. अब सुनवाई के बाद माइक को शख्स को 12 लाख का हर्जाना भरना है.

old tape recorder

कोर्ट ने माइक के खिलाफ सुना दिया फैसला

कोर्ट तक पहुंचा मामला
माइक ने eBay के ऑक्शन रूल्स के मुताबिक़ ऑक्शन कैंसिल किया था. जिसके मुताबिक़, अगर ऑक्शन की टाइम लिमिट खत्म होने से पहले प्रॉडक्ट फॉल्टी होता है तो ऑक्शन को कैंसिल किया जा सकता है. माइक ने भी यही रिजन देकर ऑक्शन कैंसिल किया तक जिस जर्मन शख्स ने सबसे अधिक बोली लगाईं थी उसने माइक से प्रॉडक्ट भेजने को कहा. जब नहीं किया, तो उसने मामला कोर्ट में पहुंचा दिया. अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए माइक को शख्स को 12 लाख का हर्जाना देने को कहा है. जर्मन लॉ eBay की पॉलिसी को नहीं मानता. इस वजह से उसने माइक को फाइन भरने का निर्देश दिया है. हालांकि, माइक ने अब eBay से उसके नुकसान का रिइम्बरस्मेंट करने की अपील की है. अब देखना है कि eBay इसपर क्या स्टैंड लेता है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें