होम /न्यूज /अजब गजब /सड़क के बड़े गड्ढे से परेशान थे लोग, फटे-पुराने कपड़ों से शख्स ने कर दिया जुगाड़

सड़क के बड़े गड्ढे से परेशान थे लोग, फटे-पुराने कपड़ों से शख्स ने कर दिया जुगाड़

पुराने कपड़ों से गड्ढे भरने का जुगाड़ वायरल (इमेज- फेसबुक)

पुराने कपड़ों से गड्ढे भरने का जुगाड़ वायरल (इमेज- फेसबुक)

सोशल मीडिया (Social Media) पर मलेशिया (Malaysia) के एक क्रिएटिव शख्स की क्रिएटिविटी चर्चा (Creative Man Filled Pathole ...अधिक पढ़ें

भारत में सड़कों पर बने गड्ढे (Patholes On Road) कोई बड़ी बात नहीं है. आए दिन यहां कहीं न कहीं इन गड्ढों की वजह से होने वाले एक्सीडेंट की न्यूज मिलती रहती है. भारत में तो ठेकेदार जानते हुए कमजोर सड़क बनाते हैं. ताकि बाद में इसकी मरम्मत के नाम पर भी सरकार से पैसे ठगे जा सके. इन ठेकेदारों के लालच की वजह से कितने मासूम लोग हर साल सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि कमजोर सड़क की समस्या सिर्फ भारत में है. हाल ही में मलेशिया (Malaysia) से भी ऐसी एक तस्वीर सामने आई.

मलेशिया में भी लोगों के लिए सड़कों पर मौजूद गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं. हर दिन यहां भी इनकी वजह से एक्सीडेंट के केसेज सामने आते हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या है कंप्लेन के बावजूद इस प्रॉब्लम का सॉल्व ना होना. कई बार कंप्लेन करने के बाद भी अथॉरिटी इस तरफ ध्यान नहीं देती. ऐसी ही समस्या से तंग आकर एक शख्स ने गड्ढे को भरने का जुगाड़ निकाल लिया. सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

patholes filled with old clothes

पहले ऐसा था सड़कों का हाल

किलंटन स्टेट फेसबुक पेज पर ये फोटोज शेयर की गई. इसमें बड़े से गड्ढे से भरी एक सड़क दिखाई दी. ये रोड किलंटन के पसिर मस के पास से गुजरती है. इसमें इतना बड़ा गड्ढा बन गया था कि कई लोगों का एक्सीडेंट हो चुका था. कंप्लेन के बाद भी कोई इस सड़क की मरम्मत के लिए नहीं आया. इस वजह से आख़िरकार यहां रहने वाले एक शख्स ने इसका जुगाड़ निकाल लिया. शख्स ने पुराने-फटे कपड़े लाकर गड्ढों को भर दिया.

patholes filled with old clothes

कपड़ो से यूं भर गए गड्ढे

इन तस्वीरों को यहां रहने वाले एक शख्स ने शेयर किया. उसने लिखा कि अपने गांव जाते हुए सड़क के गड्ढों को कुछ ऐसे भरा देखा गया. ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. जहां इस सड़क को कपड़ों से भरने वाले लड़के के एफर्ट की कई लोगों ने तारीफ की, वहीं कई ने इस लापरवाही के लिए सरकार को जमकर कोसा. लोग इस तरह के गड्ढों को भरने के लिए खुद ही घर से पुराने कपड़े ले आते हैं और इसे गड्ढों में भर देते हैं. ताकि एक्सीडेंट ना हो पाए.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Malaysia, Road broken, Shocking news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें