मां और उसके बच्चे के बीच का रिश्ता काफी गहरा होता है. मां के बिना बच्चा कुछ नहीं कर पाता. वहीं मां के लिए भी उसका बच्चा प्रियोरिटी होता है. चाहे इंसान हो या जानवर, मां और बच्चे की ये बॉन्डिंग हर जगह देखने को मिलती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक बाघिन और उसके नन्हे शावक का वीडियो खूब वायरल (Tigress Cub Viral Video) हो रहा है. इस चार सेकंड के वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में शावक ने अपनी शैतानी से मां की जान ही निकाल दी थी.
मात्र चार सेकंड के इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा इस क्यूट वीडियो को लाखों लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो में एक सफ़ेद बाघिन और उसका शावक नजर आया. वीडियो में दरवाजे के पीछे छिपे शावक ने ऐसी शैतानी की, जिसके बाद बाघिन डर से उछल गई. ऐसा लगा जैसे उसे हार्ट अटैक ही आ जाएगा. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
शावक ने मां को डराया
इंसानों को आपने छुपन-छुपाई का गेम खेलते देखा होगा. इसके अलावा कई बार इंसान सामने वाले को पीछे से छिपकर डरा देते हैं. लेकिन बचपने और शैतानी की ये आदतें सिर्फ इंसानों में नहीं होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बाघिन और उसके शावक का बेहद क्यूट वीडियो वायरल हुआ. इसमें दरवाजे के पीछे छिपे शावक ने अपनी मां को अचानक से छलांग लगा डरा दिया. बाघिन भी शावक की इस शैतानी से डर गई. उसने थोड़ी देर अपने बच्चे को घूरा उसके बाद नॉर्मल हुई.
View this post on Instagram
लोगों को आया पसंद
इंसानों की तरह शावक और उसकी मां के बीच का ये गेम लोगों को काफी पसंद आया. इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा चुका है. इसके अलावा वीडियो पर अभी तक करीं 14 लाख लाइक्स आ चुके है. इस मजेदार वीडियो पर कमेंट्स भी ढेर सारे आए हैं. एक यूजर ने लिखा जहां शावक नटखट है, वहीं इसकी मां भी कमाल की एक्टर है. यानी इस मां को पता था कि उसका शावक ऐसी हरकत करने वाला है. सिर्फ अपने बच्चे को खुश करने के लिए मां ने डरने की एक्टिंग की. इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने वीडियो को क्यूट बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
Celeb Education: राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब