होम /न्यूज /अजब गजब /मगरमच्‍छ की पीठ पर बैठ गया शख्‍स, मांस दिखाकर लगा ललचाने, फ‍िर जो हुआ...

मगरमच्‍छ की पीठ पर बैठ गया शख्‍स, मांस दिखाकर लगा ललचाने, फ‍िर जो हुआ...

शख्‍स मगरमच्‍छ की पीठ पर बैठ गया (Photo-Instagram-bilal.ahm4d)

शख्‍स मगरमच्‍छ की पीठ पर बैठ गया (Photo-Instagram-bilal.ahm4d)

Man Playing With Crocodile: खतरनाक जानवरों में मगरमच्छ और घड़ियाल का नाम भी शामिल है. इन्हें पानी का दैत्य यूं ही नहीं ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियोज वायरल होते हैं, इनमें जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. क्लिप अगर खूंखार जंगली जानवरों से जुड़ी हुई हो तब तो सबसे ज्यादा देखी जाती है. अब तक आपने देखा होगा कि लोग मगरमच्छ से काफी दूर भागते हैं. वह सामने आ जाए तो डरने लगते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.इसमें एक शख्स मगरमच्छ के ऊपर ही बैठा हुआ नजर आ रहा है.

इंस्‍टाग्राम पर bilal.ahm4d एकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्‍स मगरमच्‍छ की पीठ पर बैठ गया है. उसके हाथ में मांस का एक टुकड़ा है. जिसे दिखाकर वह बार-बार घड़ियाल को ललचाने की कोशिश करता है. वह उसके मुंह पर मारता है और फ‍िर खींच लेता है. मगरमच्‍छ मांस खाने के लिए काफी तेजी से अटैक करता है. हालांकि, इस शख्‍स की किस्‍मत अच्‍छी रही कि उसे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा. जैसे मगरमच्‍छ को वह मांस का टुकड़ा मिलता है वह पलभर में चबा लेता है.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

❿ (@bilal.ahm4d) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आदमी को चबाने में ज्‍यादा समय नहीं लेगा
वीडियो कुछ दिनों पहले शेयर किया गया. इसे सैकड़ों लाइक्‍स और कमेंट मिल चुके हैं. लोग ऐसे खतरनाक जानवरों से दूर ही रहने की बात कह रहे हैं. एक शख्‍स ने लिखा, जैसे यह मांस का टुकड़ा चबा गया वैसे आदमी को चबाने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा. इसका शरीर देखकर भी समझा जा सकता है कि यह कितना ताकतवर है और कोई भी मौका नहीं गंवाएगा.

खेलते हुए वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले bilal.ahm4d एकाउंट से ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स विशालकाय मगरमच्छ से खेलता नजर आ रहा था. वीडियो में देखा जा सकता था कि मगरमच्छ एक बड़े से पत्थर पर बैठा हुआ है और अपना मुंह खोले हुए है, जबकि उसके सामने खड़ा शख्स उसके मुंह में मांस का एक छोटा सा टुकड़ा डाल लेता है, जिसे वो पलक झपकते ही खा जाता है. इसके बाद मगरमच्छ अपना मुंह ऊपर करता है और शख्स उसके गले पर प्यार से सहलाने लगता है. ये नजारा देख कर लग रहा है कि मगरमच्छ पालतू है और शख्स उसका मालिक.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें