होम /न्यूज /अजब गजब /शादी में पिता के साथ बेटी ने किया क्या खूब डांस, एक साथ शेयर किया स्टेज, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'लकी गर्ल'

शादी में पिता के साथ बेटी ने किया क्या खूब डांस, एक साथ शेयर किया स्टेज, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'लकी गर्ल'

सौ.इंस्टाग्राम/madoverthumkas: पापा के साथ जमकर नाची दुल्हन, दिल को छू गया बाप-बेटी का डांस

सौ.इंस्टाग्राम/madoverthumkas: पापा के साथ जमकर नाची दुल्हन, दिल को छू गया बाप-बेटी का डांस

इंस्टाग्राम madoverthumkas पर शादी में पिता के साथ बेटी का डांस वीडियो खूब वायरल हो गया. बन-ठन चली देखो गाने पर पिता बे ...अधिक पढ़ें

शादी ब्याह जैसे मौकों पर नाच-गाना तो होता ही है. मगर कुछ डांस ऐसे होते हैं जो मौज मस्ती से अलग हटकर भी लोगों का दिल जीतने और ध्यान खींचने में कामयाब हो जाते हैं. अक्सर दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी सारी लाइमलाइट ले जाती है और हर किसी की जुबान पर बस उन्हीं की परफॉर्मेंस की तारीफ रह जाती है. लेकिन आज हम आपको जो डांस वीडियो दिखाएंगे वो है दुल्हन और उनके पिता की जोड़ी का डांस, जो हर किसी का दिल जीत रहा है.

इंस्टाग्राम madoverthumkas पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां शादी में पिता के साथ बेटी का डांस खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं- बन-ठन चली देखो.. पिता ने भी बेटी के साथ जुगलबंदी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो पूरे जोश और उत्साह के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.

पिता-बेटी की जोड़ी ने जीता दिल
शादी में संगीत के मौके पर पापा-बेटी ने जो डांस किया, उसका मुकाबला किसी से नहीं हो सकता. बुज़ुर्ग पिता अपनी राजकुमारी की खुशियों में इतने उत्साहित थे कि डांस में पारंगत ना होते हुए भी बेटी के साथ झूम-झूमकर नाचते दिखाई दिए. दुल्हन के साथ पिता की जोड़ी को देखते ही मेहमानों की खुशी सातवें आसमान पर चली गई. कोई नहीं सोच सकता था कि बुज़ुर्ग अंकल जी स्टेज पर इतना कमाल डांस कर पाएंगे, लेकिन जब उन्होंने नाचना शुरु किया तो देखने वाले बस देखते ही रह गए. बेटी के स्टेप्स से कहीं कम नहीं पड़ रहे थे दुल्हन के पापा.

बेटी के साथ नाचते पिता को देख भावुक हुए लोग
शादी में पिता-बेटी की डांस जोड़ी ने हर किसी से दिल को छू लिया. एक पिता के लिए बेटी की शादी से बड़ी कोई खुशी नहीं होती, और उसे खुद से दूर करने से बड़ा कोई दुख नहीं होता. और खुशी और गम का ये संगम हमेशा साथ ही आता है. ऐसे में पिता अपनी बेटी खुशी को और बढ़ाने के लिए उसके साथ मंच साझा कर दिल जीत ले गए. यूज़र्स को ये डांस वीडियो बेहद पसंद आया. बहुत से लोगों को ये भावुक कर गया. और लोगों ने दुल्हन को लकी गर्ल कहा, जिसे अपने जीवन के सबसे सुखद क्षण में पिता का साथ नसीब है. और वो उनके साथ डांस कर अपनी खुशी को बढ़ाने का सौभाग्य हासिल कर पाई. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Dance, Father, Indian bride, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें