बेडशीट बदलने पहुंची महिला तो देखकर सदमे में आ गई. (Photo-Facebook-)
Woman finds deadly snake in bed: सांप कैसा भी हो उसे देखकर पसीने छूट जाते हैं. सोचिए अगर वह आपके बिस्तर में आ जाए और आपको पता चले कि पूरी रात वह आपके साथ सोया था, तो क्या होगा? सोचकर ही डर लगता है. मगर ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहरीला सांप एक महिला के बिस्तर पर मिला, जब दोपहर में वह बेडशीट बदलने लगी तो उसे नजर आया. अब वह इतनी दहशत में आ गई है कि कमरे में जाने से भी डरती है. कहीं भी उसे नींद नहीं आती.
मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का है. एक महिला सुबह सोकर उठी. तब तक सबकुछ ठीक था. मगर जैसे ही वह बेडशीट बदलने के लिए अपने गई, छह फुट लंबा सांप बिस्तर में झपकी ले रहा था. यह देखकर महिला सदमे में आ गई. किसी तरह उसने दरवाजा बंद किया और दरवाजे की नीचे तौलिया लगा दिया ताकि सांप निकलकर भाग न सके. फिर उसने सांप पकड़ने वाली टीम को सूचना दी.
नींद लेने के लिए बिस्तर में घुस गया
सांप पकड़ने वाले ज़ाचेरी रिचर्ड्स ने न्यूजवीक को बताया कि यह एक घातक और जहरीला ईस्टर्न ब्राउन सांप था जो नींद लेने के लिए बिस्तर में घुस गया था. बता दें कि ईस्टर्न ब्राउन दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है. लाल पेट वाले ये भूरे सांप काफी खतरनाक होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की ऑस्ट्रेलियन वेनम रिसर्च यूनिट के मुताबिक, इसमें एक न्यूरोटॉक्सिन होता है. ये अगर एक बार डंस लें तो इंसानों का हृदय और फेफड़ों की नसें पंगु बन जाती हैं. ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश घातक सांप इसी प्रजाति के हैं. वहां ज्यादातर मौतें इन्हीं के काटने से होती हैं.
चेताया-सावधानी से बेड जांचें
ज़ाचेरी रिचर्ड्स ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो सांप कहीं गया नहीं था, बिस्तर में ही झपकी ले रहा था. उन्होंने तौलिया हटाया और दरवाजा खोला तभी वह नहीं जगा. जब उसे छूने की कोशिश की तो वह बिस्तर से नीचे फिसल गया. ऐसा लग रहा था कि वह काफी देर से यहां सो रहा था. बाद मे वह थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया. सांप को अपने बैग में फंसाने के बाद रिचर्ड्स ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. रिचर्ड्स ने 1.83 मीटर लंबे भूरे सांप की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया और लोगों से बिस्तर को काफी सावधानी से जांचने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मौसम गर्म हो रहा है, ऐसे में इस तरह के भयानक सांप कभी भी घर के अंदर आ सकते हैं. उधर, महिला इतनी डर गई है कि वह घर के अंदर नहीं घुस रही. छह दिनों से उसे नींद नहीं आ रही. हर बार उसे इसका डर सता रहा है कि सांप उसके आसपास ही बैठा हुआ है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
टीम में नहीं हो रहा था सेलेक्शन, निराश था गेंदबाज, अब टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में बना आस
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर