झुंड के साथ थैंक्यू कहने उस आदमी के घर तक पहुंच गया. (Photo-Twitter-@BelgeselZamani)
Amazing: जंगली जानवरों की दुनिया अलग ही होती है. वे अक्सर इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं. पर कई लोग इनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और इनके बीच ही अपना जीवन खपा देते हैं. जानवर भी ऐसे लोगों के प्रति हमेशा वफादार रहते हैं. सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियोज शेयर होते हैं, जिनमें दोनों की दोस्ती नजर आती है. हाल ही में ट्विटर पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अगर आपको लगता है कि जंगली जानवर हमेशा जंगली व्यवहार ही करते हैं, तो यह वीडियो देखिए, आपकी राय बदल जाएगी. 15 सेकेंड की इस क्लिप में आप दे सकते हैं कि हिरण फेंसिंग के तार पर लटका हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि बाड़ के ऊपर से कूदते समय वह तारों के बीच फंस गया. असहाय हिरण बाड़ पर था जब एक आदमी उसके पास पहुंचा. इस पूरी घटना को युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
Kendisini kurtaran adama, arkadaşlarıyla birlikte teşekkür etmeye gelen geyik. pic.twitter.com/ZhO3rmhgzJ
— Belgesel Zamanı (@BelgeselZamani) March 24, 2023
हिरण को तार की बाड़ से छुड़ाया
उस आदमी ने हिरण को तार की बाड़ से छुड़ाया. काफी देर तक बाड़ पर लटके रहने के बाद ऐसा लग रहा था कि हिरण थक गया है और उसे बचाए जाने के बाद कुछ देर जमीन पर आराम किया. इसी बीच एक छोटा सा लड़का थके हुए हिरण को दुलारता नजर आ रहा है. बाद में हिरणों का झुंड उस आदमी के घर पहुंच जाता है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह बचाने के लिए उस शख्स को धन्यवाद कहने आया हो.
52 लाख बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर @BelgeselZamani एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. अब तक 52 लाख बार इसे देखा जा चुका है. यूजर ने दावा किया कि हिरण अपने झुंड के साथ आदमी को बचाने के लिए उसे धन्यवाद देने के लिए वापस आया. हालांकि, कुछ यूजर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि तार की बाड़ से बचाए गए हिरण के सींग वीडियो में बाद में देखे गए हिरण की तुलना में काफी छोटे हैं. लेकिन बहुत सारे लोगों ने इसे दिल जीत लेने वाला वीडियो बताया.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा