कंपनी पत्तागोभी तोड़ने के लिए Field Operatives को सालाना 63 लाख का पैकेज देने को तैयार है. (सांकेतिक तस्वीर)
अगर लाखों का पैकेज मिल रहा हो, तो इंसान कई बार वर्क प्रोफाइल भी ठीक से देखना नहीं चाहता. सोचिए, अगर सब्ज़ी तोड़ने के लिए साल में 63 लाख रुपये (£62,400 salary for cabbage picking) किसी को दिए जाएंगे, तो भला उसे क्यों ऐतराज़ होगा? यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की एक फार्मिंग कंपनी की ओर से पूरे साल गोभी तोड़ने के लिए स्टाफ (cabbage and broccoli pickers) को भारी-भरकम सैलरी ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही कुछ और भी चीज़ें हैं, जो इस नौकरी की ओर किसी को भी आकर्षित करेंगी.
T H Clements and Son Ltd की ओर से दी जा रही इस नौकरी का विज्ञापन बाकायदा ऑनलाइन दिया गया है. विज्ञापन में कहा गया है कि पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोक्ली तोड़ने की नौकरी के लिए हर घंटे £30 यानि भारतीय मुद्रा में 3000 रुपये से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी. साल भर में इस नौकरी के लिए £62,400 यानि 63,11,641 रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. जॉब प्रोफाइल के तौर पर बताया गया है कि ये शारीरिक मेहनत का काम है, और पूरे साल इसे करना पड़ेगा.
Field Operatives को मिलेंगे हर घंटे 3000 रुपये
इस नौकरी के लिए दो विज्ञापन ऑनलाइन पब्लिश कराए गए हैं. एक विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी पत्तागोभी तोड़ने के लिए Field Operatives की तलाश में है. ये काम पीसवर्क है, यानि जितनी गोभी और ब्रोक्ली तोड़ी जाएंगी, उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे. इस नौकरी में हर घंटे 3000 रुपये कमाने तक की संभावना है. ये काम पूरे साल चलने वाला है. दिलचस्प बात तो ये है कि नौकरी में वेतन हर पीस के हिसाब से मिलेगा, यानि एक दिन में ज्यादा पैसे कमाने का भी विकल्प खुला हुआ है. जितनी सब्ज़ियां तोड़ी जाएंगी, उस हिसाब पैसे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. वैसे भी खेती के काम में इतनी ज़बरदस्त सैलरी का ऑफर ही अपने आपमें काफी चौंकाने वाला है.
ये भी देखें- Viral Video: शेरों के झुंड में फंसा था जंगली भैंसा, कुछ ही मिनटों में यूं पलट गई बाज़ी !
स्टाफ कम होने की वजह से मिल रही अच्छी सैलरी
चूंकि इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में वर्कर्स की संख्या कम हो चुकी है, ऐसे में सरकार सीज़नल एग्रीकल्चरल वर्कर्स स्कीम के तहत लोगों को 6 महीने के लिए यहां आने का मौका दे रही है, ताकि वे खेती के लिए काम कर सकेंगे. खेती ही नहीं, इस वक्त देश के कई और सेक्टर्स में भी स्टाफ की भारी कमी होने की वजह से यहां अच्छा वेतन ऑफर किया जा रहा है. ड्राइवर्स से लेकर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों की भी भारी कमी है, ऐसे में उनके वेतन में 75 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agriculture Market, Contract Farming, United kingdom