लाल शिमलामिर्च के अंदर से झांकती दिखी काली परछाई (इमेज- टिकटोक)
सब्जियां स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इन सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा सब्जियां अपनी डाइट में शामिल करता है. एक्सपर्ट्स लोगों को बाजार से सब्जियां लाने के बाद उन्हें अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. इसकी वजह है आज के समय में सब्जियां उगाने का तरीका. अब खेतों में पेस्टिसाइड्स (Pesticides In Vegetables) के जरिये सब्जियों को कीड़ों (Insects In Vegetables) से बचाया जाता है. लेकिन ये पेस्टिसाइड्स इंसान के लिए हानिकारक होते हैं. इनके इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां हो जाती है. सब्जियां को खाने से पहले अच्छे से चेक क्यों करना चाहिए, ये अभी वायरल होती तस्वीरों को देख पता चल जाएगा.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें एक शख्स के हाथ में लाल शिमलामिर्च नजर आ रहा है. इसकी बॉडी पर काला रंग का निशान नजर आ रहा था. अचानक ये काली सी चीज सब्जी के अंदर ही चलने लगी. ये देख शख्स हैरान हो गया. उसने जब शिमलामिर्च को बीच से फाड़ा, तो उसके होश उड़ गए. सब्जी एक अंदर एक बड़ा सा कॉकरोच था. ये अंदर चलता हुआ दिखाई दिया. छेद होते ही ये सब्जी से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा.
टिकटोक पर @bugboy19 नाम से बने अकाउंट पर ये वीडियो अपलोड किया गया. इसमें एक शख्स लाल रंग के शिमलामिर्च के साथ दिखा. उसपर काले रंग के निशान को साफ देखा जा सकता था. अचानक ये निशान चलने लगा. जब शिमलामिर्च फटा, तो अंदर से एक कॉकरोच बाहर आने की कोशिश करने लगा. इस वीडियो को अभी तक 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसे देखने के बाद हैरानी जताई. कीड़े निकलना आम बात होती है लेकिन सब्जी से कॉकरोच निकलते लोगों ने पहली बार देखा.
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर बहस भी छिड़ गई. कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो को सेंसेशनल बनाने के लिए जानकर इसके अंदर कॉकरोच डाल दिया गया था. वहीं कुछ ने इसे फेक बताया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है सब्जी के अंदर अंडे चले गए होंगे. वही अंडा बड़ा होकर सब्जी के अंदर चलता दिखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fresh vegetables, Khabre jara hatke, Shocking news, TikTok Video, Weird news