एक महिला का पूरा वार्डरोब कई तरह की ड्रेसेस से भरी होती है. अगर हाइजीन की बात करें तो महिलाएं अक्सर नहाने के दौरान अपने कपड़े, खासकर अंडरगारमेंट्स धो (Washing Undergarments Ethics) डालती हैं. साफ़-सफाई के लिहाज से इसे सही मानकर आमतौर पर महिलाएं हर दिन ही अपने अंडरगारमेंट्स धो देती हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि असल में कितनी बार और कब-कब ब्रा को धोना सही है?
महिला ने वीडियो के जरिये खुलासा किया कि वो अपनी ब्रा को साल में सिर्फ एक बार धोती है. इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर चर्चा का दौर शुरू हो गया. कुछ लोगों ने इसे सही बताया तो कुछ इसे जानने के बाद हैरान हैं. फैशन रिव्यु प्लेटफार्म चलाने वाली नीना एवंजलि ने अपने टिकटोक के जरिये लोगों को बताया कि असल में ब्रा को साल में सिर्फ एक बार धोना चाहिए. इसे अधिक बार धोना ब्रा के फैब्रिक और आपकी स्किन के लिए सही नहीं है.
नीना Desyr Reviews नाम की फर्म चलाती है. उसने वीडियो के जरिये बताया कि जब उसे अपनी दोस्त से इस बात की जानकारी मिली तो वो भी शॉक रह गई थी. उसकी दोस्त, जिसका नाम नीना ने नहीं बताया, वो अपनी ब्रा को साल में सिर्फ एक ही बार धोती थी. नीना ने लोगों से वीडियो के जरिये पूछा कि उनका इस बारे में क्या ख्याल है? नीना के इस वीडियो को अभी तक एक लाख 70 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही कई लोगों ने इसपर अपने अपने जवाब भी दिए.
कई महिलाओं ने इसपर कमेंट करते हुए बताया कि वो हर रोज अपनी ब्रा की धुलाई करती हैं. वहीं कुछ ने कहा कि महीने में एक बार वो ब्रा धो लेती हैं. वहीं कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो ब्रा की धुलाई तब करती हैं, जब उससे स्मेल आने लगती है. ना सिर्फ महिलाओं ने बल्कि कई पुरुषों ने भी इसपर कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि वो अपनी पत्नी के साथ आठ सालों से रह रहा है. लेकिन आजतक उसने अपनी पत्नी को ब्रा धोते नहीं देखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Fashion, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना