घूमने वालों को भी नहीं पता है सही नाम (इमेज- इंटरनेट)
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. ऐसी जगहों को डेवलप भी टूरिस्ट्स को ध्यान में रखते हुए किया जाता है. लोगों के लिए यहां कई तरह की चीजें बनाई जाती है. इन चीजों को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इन प्लेसेस में रहने वालों की कमाई का मुख्य हिस्सा भी आने वाले टूरिस्ट्स पर ही निर्भर करता है. बात टूरिस्ट प्लेस की हो रही हो और उसमें दुबई का नाम शामिल ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है.
इन्फ्लुएंसर्स और आम लोगों के बीच भी दुबई का क्रेज गई. लोग अपनी छुट्टियां यही मनाने आना चाहते हैं. लेकिन हाल ही में एक सर्वे हुआ जिसमें ये बात सामने आई कि ज्यादातर लोग इस जगह का नाम गलत लेते हैं. जी हां, अगर आप भी यूएई के इस शहर को दुबई बुलाते हैं तो आप भी गलत है. आज हम आपको इस जगह के नाम का सही उच्चारण बताएंगे.
अंग्रेजों ने बिगाड़ा नाम
दुबई भले ही बेहद मशहूर हॉलिडे डेस्टिनेशन हो लेकिन ऐसा सामने आया है कि ज्यादातर लोग यहां आने के बाद भी इस जगह का नाम गलत लेते हैं. इंग्लिश बोलने वाले लोग इस शहर को Doo-Bye बोलते हैं. लेकिन असल में ये गलत उच्चारण है. ये पहले भी सामने आ चूका है कि दुनिया में इस जगह का नाम सबसे ज्यादा गलत लाया जाता है. ऐसी में अगर आप यूएई आ रहे हैं, तो सबसे पहले इस जगह का सही उच्चारण सीख लेना जरुरी है.
अरब लोग बुलाते हैं ये नाम
तो अगर आप इसे दुबई बुलाते हैं तो आज आप इसका सही उच्चारण सीख लीजिये. अरब के लोग इस जगह को Doo Bay बुलाते हैं. सोशल मीडिया साइट कोरा पर लोगों ने इस सवाल के कई जवाब दिए. लेकिन सही जवाब दुबई में पिछले 17 साल से रहने वाले एक शख्स ने इसका सही जवाब दिया. उसने लिखा कि अंग्रेजी में इसे du bai या doo BYE बोलते हैं. लेकिन अरबी में इसे du bai या Duh bae कहा जाता है जिसमें d का उच्चारण काफी सॉफ्ट तरीके से किया जाता है. तो अब आगे से आप भी इसका सही उच्चारण करियेगा.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
नरगिस ने किसके लिए बेच दिए थे सोने के कंगन, क्यों पहनी बिकिनी? एक्स्ट्रा शिफ्ट में काम करके भी कमाए पैसा
भारत में बैन किए गए 74 लाख WhatsApp अकाउंट, अगर आपके साथ हो ऐसा तो जान लें एक्टिवेट करने का तरीका
ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन बहन... 11 साल में पूरी तरह बदला अग्निपथ की 'शिक्षा' का लुक, रेड ड्रेस पहन बाथटब में दिए पोज