होम /न्यूज /अजब गजब /ये रहा वो शख्स जिसने दुनिया में फैलाया एड्स, मर्दों से इश्क के चक्कर में फैला दी थी बीमारी

ये रहा वो शख्स जिसने दुनिया में फैलाया एड्स, मर्दों से इश्क के चक्कर में फैला दी थी बीमारी

पेशे से फ्लाइट अटेंडेंट गैटन दुगास ने फैलाया था एड्स (इमेज- इंटरनेट)

पेशे से फ्लाइट अटेंडेंट गैटन दुगास ने फैलाया था एड्स (इमेज- इंटरनेट)

1 दिसंबर को पूरी दुनिया में एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है. ये बीमारी लाइलाज और जानलेवा है. सिर्फ जागरूकता स ...अधिक पढ़ें

    वर्ल्ड एड्स डे (World Aids Day 2021) यानी विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 1988 से हुई थी. लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करना इस दिवस का मुख्य मकसद है. एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है लेकिन इसपर नियंत्रण किया जा सकता है, कुछ सावधानियों को बरतकर. काफी सालों से चल रहे जागरूकता अभियान के बाद अब जाकर लोगों के दिमाग में इस बीमारी गलतफहमियां खत्म हुई हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में लोग अभी भी नहीं जानते.

    HIV एड्स के बारे में ऐसी कई चीजें है, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है. ये खतरनाक बीमारी दनिया में आखिर कैसे फैली, इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इसके अलावा वो शख्स जिसे सबसे पहले एड्स हुआ था. आज इन सभी सवालों का जवाब हम आपको बताएंगे. दुनिया में HIV वायरस इंसानों में चिम्पांजी से फैली. ये वायरस अफ्रीका के कांगो (African Jungle) के जंगल में रहने वाले एक चिम्पांजी की बॉडी में मौजूद था. 1920 में एक शिकारी ने उसे घायल किया. चिम्पांजी की बॉडी से खून निकला और शिकारी की बॉडी से निकल रहे खून से मिल गई. इस तरह ये वायरस इंसान की बॉडी में पहुंचा. हालांकि इस कहानी को कई एक्सपर्ट्स नहीं मानते.

    अब बताते हैं उस शख्स के बारे में जिसे HIV का पहला मरीज कहा जाता है. इसका नाम था गैटन दुगास. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centre For Disease And Prevention) की रिपोर्ट पर यकीन करें तो एड्स को फ़ैलाने में इसी गे शख्स का हाथ है. गैटन कैनेडियन फ्लाइट अटेंडेंट था. गैटन गे था और उसने जानबूझकर इस बीमारी को कई लोगों में फैलाया था. गैटन को पता चल गया था कि उसे एड्स है और इसका कोई इलाज नहीं है. इसके बावजूद उसने इस बीमारी को कई लोगों को फैला दिया. गैटन दुगास को पेशेंट जीरो के नाम से भी जाना जाता है.

    gaitan dugaas

    शुरुआत के कुछ सालों तक ये बीमारी मर्दों में ही देखने को मिली

    एड्स से जुड़ी एक और ख़ास बात आपको बताते हैं. अमेरिका में इस बीमारी के बारे में जब पता चला तब लोग हैरान रह गए. ये बीमारी जब पहली बार सामने आई तब से लेकर अगले आठ साल तक करीब 92 फीसदी एचआईवी पॉजिटिव लोग मर्द थे. मात्र आठ प्रतिशत महिलाएं ही इस लाइलाज बीमारी से ग्रस्त थी. धीरे-धीरे इनकी संख्या में बढ़त होती गई.

    Tags: Aids, HIV, HIV vaccine, Khabre jara hatke, Weird news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें