सड़कों पर कई तरह की गाड़ियां दौड़ती है. आमतौर पर लोगों की नजर गाड़ियों की डिजाइन और उसके ब्रांड्स पर पड़ती है. लेकिन अगर आप गौर करैंगे तो पाएंगे कि गाड़ियों में अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट लगे रहते हैं. किसी में सफ़ेद, तो किसी में पिली, काली , लाल नंबर प्लेट्स भी दिख जाती हैं. क्या आप जानते हैं इन अलग-अलग रंगों के नेम प्लेट्स का मतलब क्या होता है? आखिर इन नंबर प्लेट्स का रंग के आधार पर क्या मतलब होता है. आज हम आपको हर रंग के नंबर प्लेट्स का मतलब और उनसे जुड़े राज के बारे में बताने जा रहे हैं.
सफ़ेद नंबर प्लेट्स- जिस गाड़ी पर सफ़ेद नंबर प्लेट लगा होता है, उसे कभी भी कमर्शियल यूज में नहीं लाया जा सकता. सफ़ेद नंबर प्लेट पर काले रंग से नंबर लिखे होते हैं.
पीले नंबर प्लेट्स- जिन गाड़ियों को टैक्सी या ट्रकों में पीले नंबर प्लेट्स लगे होते हैं, उसका मतलब होता है कि इनका इस्तेमाल कमर्शियल पर्पस से किया जा सकता है. इसमें भी काले रंग से नंबर लिखे जाते हैं.
नीले नंबर प्लेट- नीले रंग नंबर प्लेट की गाड़ियां आपको दिल्ली में आसानी से दिख जाएंगे. ऐसे नंबर प्लेट्स विदेशी दूतावास या यूएन मिशन के लिए चलने वाले गाड़ियों में लगे रहते हैं. नीले नंबर प्लेट्स पर सफ़ेद रंग से अक्षर लिखे जाते हैं.
काले नंबर प्लेट्स- काले रंग के नंबर प्लेट्स भी कमर्शियल गाड़ियों में लगे होते हैं. लेकिन ये गाड़ियां किसी और के यूज के लिए होती हैं. ऐसे नंबर प्लेट्स की गाड़ियां किसी होटल के बाहर आपको लगी मिल जाएंगी. इसपर पीले रंग से अक्षर लिखे होते हैं.
लाल नंबर प्लेट्स- देश के किसी बड़े ओहदे के शख्स यानी राजयपाल या राष्ट्रपति की गाड़ियों पर लाल रंग के नंबर प्लेट्स लगे होते हैं. इनके पास लाइसेंस नहीं होता. ये ऑफिशियली इन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. इनपर गोल्डन रंग से नंबर लिखे जाते हैं. साथ ही इसपर अशोक चक्र बना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news